WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेंजर ऐप है. इसको आप अपने फोन पर आसानी से यूज कर सकते हैं. पर क्या लैंडलाइन फोन नंबर पर भी WhatsApp चला सकते हैं, इसका जवाब है इस आर्टिकल में. असल में आप अपने Landline Phone Number पर भी WhatsApp यूज कर सकते हैं. यह कैसे होगा, इसके लिए यह आर्टिकल पढ़ें.
इसके लिए बस आपको सबसे पहले अपने फोन पर WhatsApp for Business डाउनलोड करना होगा. और उसमे रजिस्ट्रेशन के समय अपने लैंडलाइन का 10 अंकों का नंबर डालना होगा.
असल में नंबर डालते ही आपके फोन पर एक SMS के माध्यम से कोड भेजा जाएगा. पर आपके लैंडलाइन पर SMS तो आएगा नहीं. एक मिनट के बाद आपके फोन पर एक कॉल आएगी. उस पर 6 अंकों वाला वैरिफिकेशन कोड बोलकर बताया जाएगा. उसको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में डालें.
Photo: © Pixabay.