Samsung Z Series Tizen OS par Play Store download kare

Samsung दुनिया की Top Smartphone Companies में से एक है. असल में दुनिया में यह Apple या Xiaomi से ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन ब्रांड है. गूगल के Android ऑपरेटिंग सिस्टम से टक्कर लेने के लिए सैमसंग ने खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम Tizen OS भी लॉन्च किया था. पर सैमसंग ने इसके ऐप स्टोर पर बहुत सारे ऑप्शन नहीं उपलब्ध कराए.

इसीलिए अक्सर हमारे सवाल-जवाब फोरम पर ये सवाल पूछते हैं कि वो Tizen OS पर चलने वाले फोन पर गूगेल प्लेस्टोर कैसे डाउनलोड करें. जवाब जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.

Samsung Z TizenOS फोन में PlayStore डाउनलोड करें

असल में Play Store एक ऐप स्टोर है जो Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली डिवाइस के लिए बनाया गया है. इसी तरह Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली Samsung Z1 और Z Series के अन्य फोन के लिए Tizen Store नाम का एक ऐप स्टोर है.

किसी भी स्थिति में Play Store पर Tizen Store डाउनलोड करना या इसका उलटा, यानी, Tizen Store पर Play Store डाउनलोड करना असंभव है.

क्रॉस प्लेटफॉर्म ऐपस्टोर डाउनलोड करना मुश्किल नहीं नामुमकिन है.

Photo: © Twin Design - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Samsung Z सीरीज Tizen OS फोन पर PlayStore कैसे डाउनलोड करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें