Instagram Profile Visitors ka name pata kare

Instagram शायद दुनिया का सबसे पॉपुलर फोटो आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. पर इस पर आप उन लोगों ज युजरों के बारे में नहीं जान पाते जो आपकी प्रोफाइल विजिट करते हैं. पर नीचे बताए गए तरीके से आप Instagram Visitors की प्रोफाइल और उनका नाम देख सकते हैं. Instagram Profile Visitors की जानकारी के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.

Instagram Visitors का नाम पता करें

इसके लिए सबसे पहले आपको Who saw my Instagram नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी. इसको डाउनलोड करें और इंस्टाल करें. इसके बाद ऐप को ओपन करें. Login पर क्लिक करें और Instagram आइकन पर क्लिक करें. इस पूरे प्रोसेस के दौरान आपकी प्राइवेसी यानी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहती है:


इसके बाद एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा. अपना इन्स्टाग्राम आईडी और पासवर्ड डालें. फिर Log in पर क्लिक करें. लॉग इन होने के बाद ही आपकी स्क्रीन पर वो सारे लोगों के नाम, उनकी प्रोफाइल पिक्चर आदि दिखने लगेगी जिन्होंने आपके प्रोफाइल को विजिट किया है:


इस ऐप के फ्री वर्जन में केवल पिछले 5 लोगों के नाम दिखते हैं वहीं पेड वर्जन में आपको सभी नाम दिख जाते हैं. नाम के बगल में एक स्टार दिखता है. प्रोफाइल देखने के लिए बस नाम पर क्लिक करें.

नोट: यह ऐप प्लेस्टोर से डिलीट हो चुकी है और फिलहाल डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है.

Photo: © Ink Drop - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Instagram Visitors का नाम पता करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.