Ookla Internet Speed Test kare - Hindi me

अक्सर ऐसा होता है कि आपका फोन या लैपटॉप चलते-चलते स्लो हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको नेटवर्क यानी इन्टरनेट की स्पीड टेस्ट करना चाहिए. इससे यह साफ़ हो जाएगा कि आपकी डिवाइस में दिक्कत है या नेटवर्क में.

Ookla से Internet Speed Test करें

Ookla Speedtest साइट पर जाकर आप कभी भी और कहीं भी, फ्री में इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं. यह एक ऑनलाइन टूल है. यह सभी प्रकार के कनेक्शन जैसे DSL, ADSL, VDSL, फाइबर और LTE (4G) नेटवकर सपोर्ट करता है.

Google Speed ​​Test करे नेट स्पीड टेस्ट

दुनिया की सभी दिक्कतों का हल गूगल के पास है तो इसका कैसे न हो? Google Fiber Test एक फ्री ऑनलाइन टूल है. इस पर भी आप अपने इन्टरनेट कनेक्शन की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं.

Photo: © jorome - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
  • Speed test asianet
  • Asianet speed test - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • Seeped test.net - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Internet Speed Test कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें