अगर आपका UAN Number एक्टिवेट है तो आप अपने फोन पर ही अपना PF बैलेंस एवं आपकी आखिरी किश्त मात्र एक मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं. यह जानकारी आपको एक SMS के माध्यम से दी जाती है. आम तौर या डिफ़ॉल्ट मोड पर यह जानकारी अंग्रेजी भाषा में दी जाती है पर आप चाहें तो इसकी जानकारी अपनी स्थानीय भाषा में भी पा सकते हैं.
PF Account Balance अपनी लोकल भाषा में जानें
EPFO की PF अकाउंट बैलेंस की जानकारी हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम, बांग्ला भाषा में उपलब्ध है. अपनी भाषा में जानकारी पाने के लिए आपको अपनी भाषा का कोड एक विशेष नंबर पर भेजना है. यह कोड नीचे दी गई लिस्ट से लिए जा सकते हैं:
हिंदी - HIN
पंजाबी - PUN
गुजराती - GUJ
मराठी - MAR
कन्नड़ - KAN
तेलुगु - TEL
तमिल - TAM
मलयालम - MAL
बांग्ला - BEN
अपनी भाषा में जानकारी पाने के लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक SMS
EPFOHO UAN <Language Code> लिख कर
7738299899 नंबर पर भेजना है.
उदहारण के लिए अगर आपको तेलुगु भाषा में जानकारी चाहिए तो आपको “EPFOHO UAN TEL” लिख कर 7738299899 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप भी अपने फोन पर अपना
PF Account Balance जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें.
Photo: © CRSHELARE - Shutterstock.com