HowTo EPFO Account balance online pata kariye

अगर आपका UAN एक्टिवेटेड है तो आप अपने EPFO Account का EPFO Balance ऑनलाइन मात्र कुछ मिनट में जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपना कंप्यूटर भी ऑन करने की जरूरत नहीं है. पर इसके लिए आपके पास आपका मोबाइल फोन होना जरूरी है. Online EPFO Account Balance जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.

EPFO Account Balance पता करें

इसके लिए आपका UAN यानी यूनिक अकाउंट नंबर चालू होना जरूरी है. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS बॉक्स खोलना है, मैसेज में टाइप करना है: EPFOHO UAN और भेज देना है 7738299899 पर.

इसके बाद आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमे आपका PF कंट्रीब्यूशन और उपलब्ध बैलेंस की जानकारी दी जाएगी:

EPFO Account Balance की जानकारी Missed Call देकर जानिए

सरकार ने PF Account Holder के लिए एक टोल-फ्री मिस्ड कॉल सर्विस भी शुरू की है. यानी अपने रजिस्टर्ड नंबर से इस नंबर पर एक कॉल करनी है बस. अपना PF Contribution और PF Balance जानने के लिए 011-22901406 नंबर पर कॉल करें. कॉल अपने आप दो रिंग के बाद कट जाएगी. आपको जवाब में एक SMS के द्वारा जानकारी दी जाएगी.

Photo: © CRSHELARE - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "PF Account Balance Online कैसे जाने" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.