Outlook mein apna Yahoo Account kaise Add karein

आप Outlook में अपना ईमेल सेंड और रिसीव करना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको अपने ईमेल अकाउंट को आउटलुक में ऐड करना होगा. इसमें एक या एक से अधिक ईमेल अकाउंट ऐड हो सकते हैं. जैसे Office 365 अकाउंट्स, Exchange, Outlook.com, Gmail, Yahoo, iCloud, या कोई थर्ड पार्टी ईमेल अकाउंट. साथ ही, Microsoft Outlook सॉफ्टवेयर को भी आपके Yahoo ईमेल से सिंक करने के लिए कंफिगर किया जा सकता है. इस ट्यूटोरियल में हम आपको उन सारी सेटिंग के बारे में जानकारी देंगे जिनकी जरूरत आपको Microsoft Outlook ऐप्लिकेशन में अपने याहू अकाउंट को सेट करने के लिए जरूरत पड़ेगी.

Outlook में Yahoo Account चलाएं

Outlook को ओपन करें और File टैब पर जाएं. इसके बाद, Add Account (जो Account Settings बटन के ऊपर होगा) को प्रेस करें.

Manual setup या additional server types ऑप्शन को चुनें और फिर POP या IMAP को सलेक्ट करें.

यहां अपने अकाउंट की सारी जानकारी डालें. फिर आगे दिए गए सेटिंग्स को भरें:

अकाउंट टाइप: IMAP

इनकमिंग मेल सर्वर: imap.mail.yahoo.com

आउटगोइंग मेल सर्वर (SMTP): smtp.mail.yahoo.com

अब अपने लॉग-इन की जानकारी दें और Next को क्लिक करें.

अब More settings पर जाएं. यहां Outgoing server टैब को सलेक्ट करें. My outgoing server (SMTP) के बगल में दिए गए बॉक्स को चेक करें. इसकी जरूरत ऑथेंटिकेशन के लिए होगी, अब Use same settings as my incoming mail server ऑप्शन को चुनें.

उसी विंडो में Advanced टैब को क्लिक कीजिए. इस फिल्ड को आगे बताए गए तरीके के हिसाब से भरें:

इनकमिंग सर्वर (IMAP): 993 या 143

इनकमिंग सर्वर एनक्रिप्टेड कनेक्शन: SSL

आउटगोइंग सर्वर (SMTP): 587 या 465

आउटगोइंग सर्वर एनक्रिप्टेड कनेक्शन: TLS या Auto

आप अपनी सारी सेटिंग्स को एक बार बदल लें तो इसके बाद OK > Next > Next को क्लिक करें.

अकाउंट सेटअप की पूरी प्रक्रिया को आखिर मुकाम देने के लिए Finish को क्लिक कीजिए.

Photo: © Outlook.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Outlook में अपना Yahoo अकाउंट कैसे जोड़ें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.