Wireless routers को कनेक्ट करने में गड़बड़ी होने के कई कारण हो सकते हैं. क्या आपको भी वायरेल कनेक्शन या वाई-फाई में समस्या आ रही है. या, आपको किसी खास नेटवर्क से कनेक्ट करने में दिक्कत हो रही है. जैसे कि आप 192.168.1.1 से अापका वायरलेस राउटर किसी कारण से कनेक्ट नहीं कर पा रहा. तो ये ट्यूटोरियल आपके लिए है. यहां बताए गए सुझाव को अपना कर आप अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं.
सबसे पहले WiFi राउटर को रीसेट करके देखिए. इसके लिए आपको कुछ पल तक Reset बटन को दबा कर रखना होगा. जब सारे LED indicators जलने बुझने लगें तो बटन छोड़ दीजिए. अब राउटर रीस्टार्ट होगा.
अब नेटवर्क से फिर से कनेक्ट करने की कोशिश कीजिए. यदि आप अभी भी 192.168.1.1, 192.168.1.0, या 192.168.0.1 से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं तो टर्मिनल को ओपन कीजिए. फिर आगे दिए गए कमांड को प्रयोग में लाइए:
ipconfig /flushdns
ipconfig /renew
यहां आपको अपने ब्राउजर को रीसेट करने की जरूरत पड़ सकती है. ऐसा करने के लिए, अपने ब्राउजर सेटिंग में जाइए और रीसेट ऑप्शन को खोजिए.
एक और काम हो सकता है. अपने कनेक्शन को रिपेयर कीजिए. इससे भी आपको मदद मिलेगी. टास्कबार पर बने नेटवर्क कनेक्शन आइकन पर राइट-क्लिक कीजिए और फिर Diagnose and Repair को क्लिक कीजिए.
अब आप अपने वायरलेस राउटर के जरिए अपने मनचाहे नेटवर्क से कनेक्ट कर सकने में सक्षम होंगे.
Image: © Vector - Shutterstock.com