GANTT Project

Editeur :
Version :
2.7.2 (dernière version)
Windows XP Windows 2000 - फ्रेंच

Gantt Project एक विशेष प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल है जिसकी सहायता से मैनेजर बड़े-बड़े टास्क और ऑफिस को बेहतर तरीके से निपटा सकते हैं. तह एक क्रॉस-प्लेटफॉर्म टूल है जिसकी सहायता से किसी प्रोजेक्ट का विश्लेषण और शेड्यूलिंग की जा सकती है. इसके लिए आपको बस बेसिक जानकारी ही चाहिए. बाकी काम करते करते सीख ही जाएंगे. इसकी सहायता से आप चार्ट बना सकते हैं. कई सारे मैप और चार्ट की डिजाइन के साथ आपको अपने काम को समझाने में काफी आसानी होती है. मैनेजर webDAV की सहायता से अपने कलीग के साथ उनका काम शेयर और चेक कर सकते हैं. यह मशीन माइक्रोसॉफ्ट प्रोजेक्ट के फॉर्मेट पर चलता है. एक्सपोर्ट किए गए चार्ट आदिPDF और PNG में सेव होते हैं.

यह भी पढ़ें
Orthographe alternative : GANTT Project, ganttproject-2.7.2-r1954.exe