Snapchat दुनिया ही नही बल्कि भारत में भी सबसे तेजी से पॉपुलर हो रहे सोशल मीडिया ऐप में से एक है. इसकी सहायता से आप कॉन्टैक्ट-बुक या फ्रेंडलिस्ट में उपलब्ध लोगों से फोटो और टेक्स्ट के माध्यम से चैट कर सकते हैं. इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है इसकी फोटो चैटिंग सुविधा. इस ऐप पर दोस्तों के साथ शेयर की गई तस्वीर 24 घंटे बाद खुद ही गायब हो जाती है. इस पर स्टोरीज भी लगा सकते हैं हो हू-ब-हू इंस्टाग्राम के स्टोरी जैसा है. ख़ास बात यह है की स्नैपचैट ने यह फीचर इंस्टा से पहले लांच किया था.