Google Chrome mein Auto-Opening Settings ko kaise clear karein

Google Chrome एक लोकप्रिय Web Browser है. इसे गूगल ने तैयार किया है. इसकी कई खूबियों में एक खूबी ये है कि डाउनलोड एक बार पूरा होने पर आपके सभी डाउनलोड को ये अपने आप लॉन्च कर सकता है.

यदि आपने पहले से इन सेटिंग को बदल दिया है और चाहते हैं कि आपकी ऑटो-ओपनिंग सेटिंग क्लियर हो जाए, तो इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप ये कैसे कर सकते हैं.

गूगल क्रोम पर Auto-Opening Preferences को क्लियर करें

आप गूगल क्रोम को कंफिगर कर सकते हैं ताकि वो उन खास तरह की फाइलों को ऑटोमैटिकली ओपन करे जो डाउनलोड हो चुकी हैं. ऐसा करने के लिए आपको उन तीन डॉट्स को क्लिक करना होगा जो डाउनलोड फाइल के बगल में दिख रहे हैं > Always open files of this type:


यदि अब आप नहीं चाहते कि गूगल क्रोम आपकी फाइलों को ऑटो-ओपन करे, तो Chrome menu > Preferences को क्लिक करें:


अब एडवांस सेटिंग को डिस्पले करने के लिए पेज के नीचे Advanced को क्लिक करेंि:


इसके बाद डाउनलोड सेक्शन तक स्क्रॉल डाउन करें और Ask where to save each file before downloading ऑप्शन को स्लाइड करते हुए ऑन पोजिशन पर लाएं:


Image: © I AM NIKOM - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Chrome में Auto-Opening Settings को Clear कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.