Google Chrome par Password Automatic Save kare

Google Chrome आपको कई अकाउंट के अलग अलग इंटरनेट पासवर्ड को सेव करने का ऑप्शन देता है. जब भी आप वेबसाइट में लॉग-इन करते हैं तो ब्राउजर ऑटोमेटिकली ही यूजर से पासवर्ड को सेव करने के लिए पूछता है. हालांकि, आप बिना इसकी अनुमति लिए भी ब्राउजर को सेट कर सकते हैं ताकि वो आपका पासवर्ड सेव कर ले.

बिना पूछे Google Chrome Password Save कैसे करें

गूगल क्रोम को ओपन करें. ऐड्रेस बार में

chrome://flags/

टाइप करें और एंटर बटन को दबाएं. इसके बाद Save passwords automatically - Skip the passwords prompt and save passwords automatically > Enable को क्लिक करें .


आखिर में Relaunch Nowको क्लिक करें.

Photo: ©123RF

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Chrome पर Password Automatic Save करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.