दूसरे सभी ब्राउजर की तरह Google Chrome में भी आप अपने मनपसंद और सबसे अधिक देखे गए वेबपेज के हिसाब से बुकमार्क तैयार कर सकते हैं. गूगल में बल्कि आप इस फीचर को एक कमद आगे ले जा सकते हैं. ये आपको इजाजत देता है कि आप कई तरीके से बुकमार्क तैयार करें. इसमें से एक तरीका alphabetically भी हो सकता है.
Google Chrome में अल्फाबेट तरीके से बुकमार्क सेट करें
वेब ब्राउजर ओपने करते हुए स्टार्ट करें. फिर
Customize and control Google Chrome button (ब्राउजर के सबसे ऊपर दाहिने कोने में
तीन वर्टिकल डॉट दिखता है) >
Bookmarks >
Bookmark manager सलेक्ट कीजिए:
आखिर में बुकमार्क मेनू के सबसे ऊपर दाहिने कोने में स्थित
तीन वर्टिकल डॉट Sort by name को क्लिक करें:
Image: © Charles Ph - Shutterstock.com