डाटा के साथ काम करने के लिए Excel बहुत ही आसान टूल है. इसमें कंडिशनल फॉरमैटिंग जैसे कई बिल्ट-इन फीचर्स हैं. ये फीचर किसी खास नियम के अनुसार फॉरमैट और डाटा हाइलाइटिंग में मदद करते हैं.
ये नियम कई तरह के हो सकते हैं, जैसे कि- नंबर, टेक्सट वैल्यू या तारीख. इस FAQ हम बताएंगे कि कैसे आप तारीख के आधार पर अपने डेटा को फॉरमैट कर सकते हैं.
आप जिस रो यानी पंक्ति को फॉरमैट करना चाहते हैं, उसे हाइलाइट करें. इसके बाद Ribbon मेनू से Conditional formatting को सलेक्ट करें.
इसके बाद Manage rules > New rule को क्लिक करें.
सबसे पहले नियम =$B$2>TODAY() को क्रिएट करें. फिर आपको जो पसंद हो वो रंग चुनें. जैसे, माना आपने B2 सेल को चुना और तय किया कि जब B2 सेल की तारीख आज से आगे हो जाए, तो आपने जिस लाइन को चुना है वो आपके चुने गए मनचाहे रंग में फॉरमैट हो जाए.
इस उदाहरण को अपने मामले में लागू करने के लिए, आप सेल को मोडिफाई कर सकते हैं, फिर फॉरमैटिंग को परिभाषित करने के लिए >, < और = के बीच में चुनें.
Image: Dzmitry Kliapitski - 123RF.com