Elections Commission of India ने देश में Elections की घोषणा कर दी है. इसी के साथ एक मतदाता होने के नाते यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपना नाम Voter List में चेक कर लें. आपका नाम Election Voter List में है या नही और आपका Voter ID यानी EPIC Number एवं Voter Serial Number जानने के लिए बस आपको अपना कंप्यूटर ऑन करना है और नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करना है.
Election Commission की NSVP साइट पर जाएं. और Search By Details टैब में जाकर पूछी गई सारी जानकारी भरें. अंत में कैप्चा भरकर Search पर क्लिक करें:
अब आपको आपके पिता जी का नाम, आपका नाम और EPIC number दिखेगा. इस पर View Details पर क्लिक करें:
इस स्क्रीन पर आपको Voter ID Number, Serial Number यानी मतदाता क्रमांक और भाग संख्या दिख जाएगी. इससे यह निश्चित हो जाएगा कि आपका नाम Voter List में मौजूद है: