Instagram पर हैं, तो अपने Profile पर आपने स्टोरी जरूर क्रिएट की होगी, और फीचर्ड स्टोरी भी की होगी. Instagram Featured Stories से आप अपने पोस्ट और पहले डाली गई स्टोरीज को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं. वे आपकी प्रोफाइल पर आपके डिस्क्रिप्शन के तहत दिखाई देंगे. आप चाहें तो हर फीचर्ड स्टोरी के लिए टाइटिल्स और कवर ईमेज बदल सकते हैं. ये Photos या Icons हो सकते हैं. ऐसे कई ऐप्स भी उपलब्ध हैं जो इनमें से बेस्ट चुनने या क्रिएट करने में आपकी मदद करेंगे. आज हम यहां आपको इस काम के लिए मौजूद हमारे कुछ पसंदीदा ऐप्स के बारे में बताएंगे.
Highlight Cover Maker एक ऐसा ऐप है जो आपको अपने फीचर्ड स्टोरीज के लिए कस्टम कवर इमेजेज तैयार करने में मदद करता है. ऐप के कैटेलॉग में 1,000 से अधिक आइकन्स और 200 से अधिक बैकग्राउंड मौजूद हैं. बस आराम से टेक्स्ट एडिट कीजिए और क्रॉपिंग, बोर्डर्स जैसे तरह तरह के स्टैंडर्ड एडिटिंग ऑप्शंस एक्सेस कीजिए. इसका डिजाइन इतना आसान और सहज है कि आप कोई भी काम आराम से शुरू कर सकते हैं. और यही वजह है कि आपको अपना मास्टरपीस क्रिएट करने में कुछ सेकेंडस से अधिक नहीं लगेगा.
आप चाहें तो हाइलाइट कवर मेकर को एंड्रॉयड के लिए यहां और iPhone वर्जन के लिए यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
StoryArt एक मस्ती भरा और फ्लेक्सिबल ऐप है. इससे आप Insta Stories में इस्तेमाल करने के लिए फोटोज और वीडियोज को एडिट कर सकते हैं. आप अपने फीचर्ड स्टोरीज के लिए कवर्स भी तैयार कर सकते हैं. ये ऐप मजेदार एडिटिंग ऑप्शन से लैस है. ये आपको अपने फोटोज और वीडियोज से कला के तरह तरह के खूबसूरत नमूने बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है. ये हाई क्वालिटी एडिटर आपको रेडी-टू-यूज टेम्पलेट्स भी मुहैया कराता है. लेकिन साथ ही, ये स्क्रैच से स्टार्ट करने का ऑप्शन भी देता है.
आप StoryArt को Android को लिए यहां और iPhone के लिए यहां से क्लिक कर सकते हैं.
Mojito एक और ऐसा ऐप है जो हमारी लिस्ट का शानदार हिस्सा है. आपके स्टोरीज को वर्क ऑफ आर्ट में बदलने के लिए इसमें फिल्टर्स, स्टिकर्स, फ्रेम्स, फॉन्ट्स आदि जैसे औजार मौजूद हैं. इस ऐप में Instagram Featured stories के लिए आंखों को लुभाने वाले कई ऑप्शन भी मिलेंगे. साथ ही, Mojito में 500 से अधिक कोलाज टेम्पलेट्स, 60 से ज्यादा कस्टमाइजेबल लेआउट्स और 100 से अधिक स्टिकर्स भी मिलेंगे. एक बार अपनी स्टोरीज एडिट करने के बाद, आप उन्हें तुरंत Instagram पर अपलोड कर सकते हैं.
Mojito को Android को लिए यहां और iPhone के लिए यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि ऐप पर आपकी नजर नहीं पड़ी, तो स्टोरी कवर्स सर्च करने का बेस्ट उपाय Pinterest है. आपको बस कुछ कीवर्ड कॉम्बिनेशन जैसे:insta stories covers, instagram icons, या कुछ और जिससे आपको लगता है कि आपके मनमुताबिक रिजल्ट आएगा, को सर्च करना है. पिनइंटरेस्ट पर बहुत सारे ऑप्शन हैं. इसलिए उन्हें चेक करने में संकोच ना करें! एक बार आपको अपने पसंद की इमेज मिल जाए, तो इसे डाउनलोड कर लें और फिर इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दें.
Image: © Shutterstock.com - Natee Meepian.