कई बार जब आप कोई वेबपेज एक्सेस करने की कोशिश करते हैं, और कंप्यूटर HTTP 500 एरर कोड दिखाने लगता है. ये काफी परेशान करने वाला होता है. ये आपके सिस्टम के इंटरनल सर्वर की गड़बड़ी से हो रहा है. आज हम आपको यहां बताएंगे कि ये एरर या गड़बड़ी कैसे पैदा होती है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है. .
यदि आपके कंप्यूटर में HTTP 500 एरर दिख रहा है तो कोई जरूरी नहीं कि ये वेब होस्ट के कारण हो रहा हो. ये अक्सर उस फाइल या डायरेक्ट्री के कारण होता है जो उस वेबसाइट का होता है, जिसे आप एक्सेस करने की कोशिश कर रहे होते हैं. जब वेब सर्वर को किसी URL को खोजने में दिक्कत होती है, तो वह HTTP 500 एरर डिस्पले करता है.
इस परेशानी को दूर करने के लिए जिस सर्वर पर वेबसाइट होस्ट की हुई है, उसके ऐडमिनिस्ट्रेटर को समस्या की जड़ का पता लगाना होगा. इसके लिए उन्हें साइट लॉग का विश्लेषण करना होगा ताकि पता चल सके कि गड़बड़ी कहां से पैदा हो रही है. HTTP 500 एरर कई बार वेबसाइट के रखरखाव के दौरान भी पैदा हो सकता है.
Image: © Clment H - Unsplash.com