Netflix Language Change kaise kare

Netflix में यूजर्स की प्रोफाइल से जुड़ी Language यानी भाषा को बदलना आसान है. आप अपने अकाउंट को एक्सेस करते वक्त और वेबसाइट के इंटरफेस में जिस भाषा का प्रयोग करते हैं उसे बदला जा सकता है. ये कैसे किया जा सकता है, ये जानने के लिए पढ़ना जारी रखिए.

Netflix Language कैसे बदलें

भाषा बदलने के लिए सबसे पहले तो आपको Netflix Website पर जाना होगा. वहां सबसे ऊपर दाहिने कोने में स्थित profile menu पर क्लिक कीजिए. सामने जो लिस्ट खुलेगी, उसमें Account को क्लिक करें और नीचे स्क्रॉल करते हुए My Profile सेक्शन के नीचे Language को क्लिक करें. सामने जो पेज खुलेगा, उसमें अपनी पसंद और सहूलियत की भाषा सेट करें और आखिर में Save का बटन दबा दें.

ध्यान रखें. आपने जो भी चेंजेज किए हैं उन्हें लागू करने के लिए आपको अपने ब्राउजर को फिर से ओपन या रिफ्रेश करना होगा.

Image: © ibreakstock - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
  • How to change language in netflix
  • How to change language on netflix - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • How to change netflix language - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Netflix Language Change कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें