नेट सर्फिंग के दौरान अगर आप गलती से ब्राउजर बंद कर दें यह टैब बन कर दें तो उसको वापस खोला जा सकता है. अगर आप Chrome यूज कर रहे हैं तो यह करना आसान है. Chrome में Closed Tabs recover करने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.
Chrome menu से टैब रिकवर किया जा सकता है. इसके लिए स्क्रीन पर ऊपर दाहिनी तरफ दिख रहे तीन छोटे डॉट्स पर क्लिक करें और फिर History पर क्लिक करें. इसके बाद आखिरी बार ब्राउजर पर जितने भी टैब ओपन उन सारे के लिंक स्क्रीन पर दिखने लगेंगे. जिस टैब को वापस खोलना है उस पर क्लिक कर दें:
दूसरा ऑप्शन भी है. क्रोम की किसी भी टैब पर राइट क्लिक करें. इसके बाद वो सभी टैब दिखने लगेंगी जो आपने अभी-अभी बंद की है. इसके बाद Reopen closed tab पर क्लिक करें. इसके बाद Chrome History पेज खुल जाएगा. जो भी पेज खोलना है उस पर क्लिक करे और खोल लें:
नोट: इस काम के लिए एक कीबोर्ड कमांड है: Ctrl + Shift + T.
Image: © nite - Shutterstock.com