Instant Loan पाने के लिए अब आपको Bank Account मुंह नहीं देखना पड़ेगा. इसके लिए न तो आपको Credit Score देखना होगा और न ही CIBIL Score को. चाहिए होगा तो बस आपका फोन और एक नौकरी. मात्र 30 मिनट में आपके अकाउंट में आपके Instant Loan Amount की रकम पहुंच जाएगी. आइए जानते हैं कैसे.
Instant Loan उन सभी लोन को कहते हैं जिनकी प्रोसेसिंग में एक या दो दिन से ज्यादा समय न लगे. आजकल Mobile Instant Loan का जमाना है जिसमे आपको आपके मोबाइल पर ही मात्र कुछ डॉक्युमेंट जमा करके Instant Loan लेने का ऑप्शन मिलता है.
वैसे तो यह लगभग सबही ऑनलाइन ऐप के लिए एक ही तरह से काम करता है. पर इस प्रोसेस में हमने CashBean Instant Loan APP को यूज किया है. CashBean को आप इसी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर अकाउंट बना सकते हैं. इसके बाद जिस लोन के लिए अप्लाई करना है उसको सेलेक्ट करके Apply पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको KYC Document के अनुसार अपनी Personal Information भरनी होगी.
इसके बाद आपके पास अगले कुछ मिनट में एक वेरिफिकेशन कॉल आएगी. अगले 10 मिनट में आपको पता चल जाएगा कि आपका Instant Loan Approve हुआ या नहीं. Instant Loan Approval की जानकारी आपको SMS के माध्यम से भी दी जाएगी.
इसके बाद आपकी फोन स्क्रीन पर एक Instant Loan Agreement दिखेगा जिस पर आपको अपना Approval देना होगा.
इसके बाद अगले 5 मिनट में लोन अमाउंट आपके Bank Account में Deposit कर दिया जाएगा. ऐप और बैंक दोनों तरफ से एक SMS के माध्यम से आपको जानकारी दी जाएगी.
सबसे जरूरी बात. आपका भारतीय होना जरूरी है. आपकी उम्र 21 साल से कम और 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चहिए. सबसे जरूरी बात. आपका नौकरीपेशा होना जरूरी है. यानी हर महीने अकाउंट में एक संस्थान से कुछ निश्चित सैलरी आना जरुरी है.
पैसे आपके बैंक अकाउंट से कटेंगे. इस लोन अमाउंट पर सालाना 33% का ब्याज पड़ेगा. पूरा लोन आपको 91 से 120 दिनों में वापस करना होगा. इसके अलवा एक बार की प्रोसेसिंग फीस और उस पर 18% का GST देना अनिवार्य है.
यह रकम हर ऐप पर अलग अलग होती है. कैश बीन पर आपको 10 से 30 मिनट के भीतर 60,000 रूपए तक Instant Loan पाया जा सकता है.
© Sing Lens - Shutterstock.com