CashBean: Loan Instant Personal Loan App

संपादक:
वर्जन:
1.9.0
CashBean: Loan Instant Personal Loan App
Android - अंग्रेजी

CashBean Loan App के माध्यम से आप 1,000 रूपए से लेकर 60,000 रूपए तक Instant Personal Loan इंस्टेंट लोन पा सकते हैं. ब्याज डर 33% वार्षिक तक हो सकती है. प्रोसेसिंग फीस भी 90 रूपए से लेकर 820 रूपए के बीच हो सकती है. हालाँकि प्रोसेसिंग फीस वन टाइम ही होती है. यानी एक ही बार अदा करनी होती है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस पर GST 18% देना होगा. लोन को वापस अदा करना होगा 91 से 120 दिनों के भीतर.

CashBean Instant Personal Loan ऐप है जो इन्डियन मोबाइल यूजर्स के लिए बनाई गई है. यह RBI के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करती है. इसके माध्यम से आप 24x7 यानी कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वो भी घर बैठे. डॉक्युमेंट जमा होकर लोन अप्रूव होने में मात्र 10 मिनट का समय लगता है.

इसके लिए आपकी Credit history की जरुरत नही है. और पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है.

Instant Loan Eligibility

इसके लिए आपकी उम्र 21-56 के बीच होनी चाहिए. हर महीने सैलरी आनी चाहिए.

यह भी पढ़ें
  • Cashbean app download karna hai
  • Cashbean app - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • Cashbean loan - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग: CashBean: Loan Instant Personal Loan App