NVIDIA GeForce NOW

Editeur :
Version :
5.27.28247374
NVIDIA GeForce NOW
Android - अंग्रेजी

The GeForce NOW ऐप की सहायता से आप Nvidia GeForce Now सर्विस के ऐप एक्सेस कर सकते हैं. इस ऐप की सहायता से आप टाइटल को बददल सकते हैं, वो भी कंप्यूटर के लिए. इसके लिए कंप्यूटर को ओपन करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी.

GeForce NOW अब OpenGL ES 3.2 के साथ भी काम करता है जो उन सारे Android फोन के साथ कम्पेटिबल है जिसमे कम से कम 2 GB का स्टोरेज है और जिसमे ऑपरेटिंग सिस्टम Android 5.0 (L) या उससे नया हो.

जहां तक बात सब्सक्रिप्शन मोडेलिटीज की है तो इसमें दो ऑप्शन हैं: एक पेड वर्जन जिसमे सेशन ड्यूरेशन लंबी होगी. प्रायोरिटी एक्सेस मिलेगा. सेकेण्ड ऑप्शन है फ्री वाला जिसमे एक घंटे का ड्यूरेशन ही मिलेगी.

अन्य सिस्टम पर डाउनलोड

GeForce NOW को आप Windows और MacOS पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Orthographe alternative : NVIDIA GeForce NOW