Lucky Patcher ka istemaal kaise karein

हम सब अपने एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस पर कई तरह के ऐप्लिकेशनंस इंस्टॉल करते हैं. Lucky Patcher ऐसे ऐप्लिकेशंस को पैच और क्रैक करने का एक शानदार टूल है. कई लोग लकी पैचर का इस्तेमाल प्रीमियम अपडेट्स और वीडियो गेम्स में किसी तरह का लाभ पाने के लिए करते हैं. लेकिन इस ऐप के कई और फायदे हैं. आप चाहें तो ये आपको विज्ञापनों से बचा सकता है. इससे आप दूसरे कई सारे फायदे पा सकते हैं. लकी पैचर का इस्तेमाल करने से सबसे पहले किन किन बातों को जानने की जरूरत है? आइए, जानते हैं.

</ital>

App Crach करें

शुरू शुरू में लकी पैचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड डिवाइस (रूट डायरेक्टरी का एक्सेस होना, जहां ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल किया हुआ है) को रूट करना जरूरी था. पर अब ये जरूरी नहीं है. हालांकि, रूट' करने की सलाह हमेशा से दी जाती रही है क्योंकि इससे आप कई एक्शन को अंजाम दे सकते हैं. यदि आप रूट यूजर प्रीविलेजेज पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले ये आर्टिकल चेक करें.

Lucky Patcher इंस्टॉल करने के बाद (इसे clicking यहां से डाउनलोड करें), जब आप ऐप्लिकेशन को ओपन करते हैं, तो डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशंस की लिस्ट दिखाई देती है. हर ऐप किसी रंग में दिखाई देता है. इन रंगों का मतलब कुछ इस तरह है:

ग्रीन: ऐप को लाइसेंस प्राप्त है.

येलो: ऐप में खास पैच शामिल है.

ब्लू: ऐप में विज्ञापन है.

वॉयलेट: ऐप स्टार्ट लिस्ट में है.

पर्पल: ऐप में खरीददारी ऑप्शन मौजूद है.

रेड: ऐप को पैच नहीं किया जा सकता और इससे लाइसेंस हटाया नहीं जा सकता.

ऑरेंज: ये सिस्टम ऐप है. (अगर आपने इसे बदला, तो संभव है कि आपके डिवाइस के ऑपरेशन में अचानक कुछ बदलाव आ जाएं).

कम्पैटीबल गेम्स और ऐप्स की हैकिंग

यदि आप Lucky Patcher का इस्तेमाल गेम्स को हैक करने या क्वॉयन और दूसरे पुरस्कार मुफ्त में पाने के लिए करना चाहते हैं, तो आपको यहां बताई गईं 10 बातों फॉलो करनी पड़ेंगी.

1. Lucky Patcher को ओपन करें, फिर जब आप उस ऐप को लोकेट कर लें जिसे आप हैक करना चाहते हैं, तो 'Open patch menu' को दबाएं.

2. अब 'Create Modified APK' क्लिक करें.

3. असके बाद 'Rebuilt APK for InApp and LVL emulation' सलेक्ट करें.

4. यदि इनमें से कोई डिएक्टिवेटेड दिखे तो तीन 'चेकबॉक्सेज' चेक करें.

5. 'Rebuild the application' ऑप्शन सलेक्ट करें. इस बीच कोई प्रोसेस काम ना करे, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. ये होता है. जरूरी ये है कि पहले तीन पूरे हों.

6. नीचे दिए गए मेनू में जाएं और 'Rebuild & Install' सलेक्ट करें.

7. इस पाथ को फॉलो करें: Lucky Patcher / Modified / Modified application (आपने जिस ऐप को मोडिफाई किया है, उसे सलेक्ट करें) / भीतर APK को ओपन करें.

8. 'Uninstall and install' सलेक्ट करें.

9. ऐप्लिकेशन को इसे अनइंस्टॉल करने की इजाजत दें: आपने जो डेटा और सेशन सेव किया है वे सब गायब हो जाएंगे.

10. अंत में, इस ऐप को नए ऐप को इंस्टॉल करने की इजाजत दें.

इस सरल तरीके से, अब आप फ्री में गेम के क्वॉयन और दूसरे लाभ पा सकेंगे. हालांकि, इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद, संभव है कि आप इन फायदों को पाने में सक्षम ना हों. याद रखें, कि ये ट्रिक सारे ऐप्स पर कारगर नहीं होता (कौन सा ऐप कारगर होगा, इसे जानने का यही एक तरीका है: टेस्टिंग).

ऐप से विज्ञापन हटाएं

यदि आप लकी पैचर की मदद से कुछ ऊबाऊ और फालतू के गूगल ऐड्स (बाकि ऐड्स को हटाया नहीं जा सकता है) को हटाना चाहते हैं तो आपक यहां बताए गए 10 स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

1. Lucky Patcher को ओपन करने के बाद, जब आप उस ऐप्लिकेशन को लोकेट कर ले जिसे आप हैक करना चाहते हैं, तो फिर 'Open patch menu' को दबाएं.

2. इसके बाद 'Create Modified APK' को क्लिक करें.

3. अब आपको अपने स्क्रीन पर दिख रहे फ्लोटिंग बॉक्स में जाकर 'APK without Google Ads' सलेक्ट करना होगा.

4. आप देखेंगे कि ऐप आप जिन पैचेज को अप्लाई करना चाहते हैं, उनहें चुनने का मौका ऑफर करता है: यहां किसी को भी टच मत करिए, जो जैसा दिख रहा है वैसे ही छोड़ दीजिए.

5. 'Rebuild the application' क्लिक करें. यदि कोई प्रोसेस काम ना करें, तो परेशान ना हों, ये नॉर्मल है.

6. जब 5वां स्टेप पूरा हो जाए तो नीचे दिए गए मेनू में से 'Rebuild & Install' सलेक्ट कर लें.

7. इस पाथ को फॉलो करें: Lucky Patcher / Modified / Modified application (आपने जिस ऐप को मोडिफाई किया, उसे सलेक्ट करें) / भीतर मौजूद APK को ओपन करें.

8. अब 'Uninstall and install' सलेक्ट करें.

9. ऐप्लिकेशन को इसे अनइंस्टॉल करने की इजाजत दें: आपने जो डेटा और सेशन सेव किया है वे सब गायब हो जाएंगे.

10. अंत में, इस ऐप को नए ऐप को इंस्टॉल करने की इजाजत दें.

लाइसेंस वेरिफिकेशन हटाएं

लकी पैचर एक और खास ऑप्शन ऑफर करता है. इसकी मदद से आप किसी खास ऐप्लिकेशन में मौजूद ऑनलाइन सर्टिफिकेट का ऑप्शन हटा सकते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि आप लाइसेंस लिए बिना प्रीमियर ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं: आपके पास बस डाउनलोड किया हुआ APK फाइल होनी चाहिए. यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :

1. Lucky Patcher को ओपन करने के बाद, जब आप उस ऐप्लिकेशन को लोकेट कर लें जिसके लाइसेंस वेरिफिकेशन को आप हटाना चाहते हैं, तो फिर 'Open patch menu' को दबाएं.

2. इसके बाद 'Create Modified APK' क्लिक करें.

3. अब आपको अपने स्क्रीन पर दिख रहे फ्लोटिंग बॉक्स में जाकर 'APK without License Verification' सलेक्ट करना होगा.

4. तीसरा ऑप्शन ('Other patches Extreme Mode!) सलेक्ट करें. यदि आपको कुछ दिक्कत आ रही हो, तो दूसरे वैकल्पिक पैचेज को तब तक ट्राई करते रहिए जब तक उनमें से आपको अपने मनमुताबिक ना मिल जाए.

5. 'Rebuild the application' क्लिक करें. यदि कोई प्रोसेस काम ना करें, तो परेशान ना हों, ये नॉर्मल है.

6. जब 5वां स्टेप पूरा हो जाए तो नीचे दिए गए मेनू में से 'Rebuild & Install' सलेक्ट कर लें.

7. इस पाथ को फॉलो करें: Lucky Patcher / Modified / Modified application (आपने जिस ऐप को मोडिफाई किया, उसे सलेक्ट करें) / भीतर मौजूद APK को ओपन करें.

8. अब 'Uninstall and install' सलेक्ट करें.

9. ऐप्लिकेशन को इसे अनइंस्टॉल करने की इजाजत दें: आपने जो डेटा और सेशन सेव किया है वे सब गायब हो जाएंगे.

10. अंत में, इस ऐप को नए ऐप को इंस्टॉल करने की इजाजत दें.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Lucky Patcher का इस्तेमाल कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.