WPSApp की सहायता से आपका फोन जिस Wi-Fi network से कनेक्टेड है आप उसको और सिक्योर बना सकते हैं ताकि आपकी ब्राउजिंग पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जा सके. WPS (Wifi Protected Setup) प्रोटोकॉल स्थापित करके आपकी ब्राउजिंग को सेफ बनाता है. यह प्रोटोकॉल की सहायता से आप Wi-Fi networkसे कनेक्ट होने के लिए केवल 8-डिजिट पासवर्ड का ही प्रयोग कर सकते हैं. WPSApp यह भी चेक करता है कि आपका Wi-Fi Password Safe & Secure.
यह WiFi passwords चेक करने के अलावा यह भी देखता है कि सिग्नल की स्ट्रेंथ कैसी है.
अगर स्क्रीन पर एक लाल निशान दिखाए तो नेटवर्क तुलनात्मक तौर पर सुरक्षित है. अगर कोई क्वेस्चन मार्क यानी सवाल वाला निशान दिखे तो WPS protocol है पिन की जानकारी नही है. अगर Seen या tick दिखे (हरे रंग में) तो इसका मतलब यह नेटवर्क सेफ नही है और इसको हैक करना आसान है. हरे रंग का मतलब यह है कि सिस्टम में WPS protocol एक्टिवेट होकर अब अपना काम कर रहा है और उसे सेफ बना रहा है.