Coronavirus COVID-19: Positive Cases Numbers real time track kare

Coronavirus या COVID-19 ने सारी दुनिया को हिला कर रख दिया है. पिछले 4 सप्ताह में इस बीमारी ने चीन से लेकर यूरोप और भारत से लेकर अमेरिका तक दुनिया के सभी विकसित और विकासशील देशों को परेशान कर दिया है. इसमें मरने वालो की संख्या (COVID-10 Death Toll) भी हर दिन बढ़ रहा है. आलम यह है कि WHO (World Health Organization) ने इसको एक महामारी घोषित कर दिया है.

पर यही समय है जब समाज में कई लोग लोगों को परेशान करने की कोशिश करते हैं. इसमें सबसे आम रास्ता है मरने वालो की संख्या बढ़ा चढ़ा कर बताना. पर हम इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं. आपके देश में Coronavirus से मरने वालो की संख्या कितनी हुई इस बात की जानकारी पाने के लिए बस आपको एक लिंक पर जाना है. इस वेबसाइट पर आपको कोरोनावायरस के रियल टाइम अपडेट मिलेंगे. वो भी बस एक क्लिक करके.

Coronavirus Real Time नंबर ट्रैक करने वाली वेबसाइट को कैसे यूज करें

इस वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए इस लिंक पर जाएं और यह अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. डाटा को विजुलाइज करने के लिए सारा कंटेंट एक ही पेज में सारांश के साथ उपलब्ध है:

नोट: इस स्क्रीनशॉट को 17 मार्च, 2020 पर लिया गया था.

पेज के मध्य में दुनिया का एक बड़ा मैप है. और यह लाल गोले उस देश में कोरोना से मरने वालो की संख्या को दर्शा रहा है. ज्यादा बड़ा लाल गोला मतलब ज्यादा प्रभावित देश. और इसका मतलब की ज्यादा मौतें और ज्यादा Corona Positive Cases. इनमें से किसी भी लाल गोले पर क्लिक करें और उस जगह का आंकड़ा देखें. इसमें आपको एक्टिव Coronavirus Cases और COVID-19 से मरने वालो की संख्या और उससे ज्यादा अन्य डाटा भी मिलेगा:

बाएं और दाहिने तरफ का डाटा वही नंबर दिखाता है. उनमे से एक टेबल फॉर्मेट में दिखा रहा है. बाएँ तरफ, दुनिया के उन सभी देशों का डाटा मिलेगा जिसमे कोरोना की वजह से मौतें हुई हैं. यह लिस्ट आपको सबसे ज्यादा मौतों वाले देश से सबसे कम प्रभावित देश और नंबर के बारे में बताएगा.

इसी के साथ स्क्रीन में नीचे की तरफ दाहिनी साइड में एक ग्राफ के माध्यम से यह समझाया गया है कि कैसे यह महामारी फैलना शुरू हुई है. इसमें आपको ऑरेंज रंग में चीन के केस के बारे में जानकारी मिलेगी. अन्य देश पीले रंग में और बीमारी से वापस सही ह चुके मरीज की जानकारी हरे रंग में उपलब्ध है. इस ग्राफ में डेली आने वाले केस के बारे में भी जानकारी मिलती है:

यह वेबसाइट अपने आप अपडेट होती है. यह दुनिया के सभी देशों से WHO को आने वाले डाटा पर आधारित है. यह वही आंकड़ा रिलीज करता है जो उस देश के पब्लिक हेल्थ विभाग ने जारी किए हों. असल में यह सबसे भरोसेमंद साइट है जिसके माध्यम से आप गलत आंकड़े प्रदर्शित करने वाली ख़बरों पर लगाम लगा सकते हैं. ऐसी ख़बरें मार्केट में पैनिक स्थिति पैदा का देती हैं जो गलत है.

Image: © Markus Spiske - Unsplash.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Coronavirus COVID-19: Positive Cases और Death Numbers रियल टाइम में ऐसे देखे" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें