आप जब भी अपने Windows 8.1 डिवाइस में लॉग-इन करते हैं, हर बार पासवर्ड डालना होता है. अगर आपको दिन भर में कई बार कंप्यूटर खोलना पड़े तो इस प्रक्रिया को बार बार दोहराना पड़ता है. ये काफी समय लेता है.
आपका समय बचे और आपका सेशन अपने आप ओपन हो जाए इसके लिए आप इस फीचर को डिसेबल कर सकते हैं.
होम स्क्रीन पर Run विंडो लॉन्च करने के लिए Windows + R को टैप करें.
इसके बाद, वहां control userpasswords2 टाइप करें और फिर OK को क्लिक कर दें.
अब आपको Users must enter a user name and a password to use this computer ऑप्शन के बगल में मौजूद बॉक्स को अनचेक करना होगा. फिर OK को क्लिक करें और अापने जो भी चेंजेज किए हैं उसे सेव करने के लिए अपना पासवर्ड डालें:
आगे बढ़ें, आपका सेशन अपने आप स्टार्ट हो जाएगा.
Image: © snig - Shutterstock.com