Beginner Ubuntu Commands ki list yhaan hai

Ubuntu सबसे अधिक कस्टमाइज होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस सिस्टम में कई जटिलताएं हैं. इन्हें समझने के लिए आपको कुछ बुनियादी कमांड को समझना और उन्हें जानना होगा. आज इस ट्यूटोरियल में हम आपको इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर हर दिन काम आने वाले कुछ कमांड के बारे में बताएंगे. ये कमांड लीनक्स इंटरफेस के साथ आपके इंटरैक्शन में मदद करते हैं. साथ ही इनकी मदद से आप समझ सकते हैं कि इसके लचीले ऑपरेटिंग सिस्टम को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

उबंतू कमांड की लिस्ट

mv: यह move का छोटा रूप है. इस कमांड से आप अपनी फाइलों को एक फोल्डर से दूसरे में भेज सकते हैं.

rm: यह remove का छोटा रूप है. इस कमांड से आप अपनी किसी भी फाइल या फोल्डर को हटा सकते हैं.

cd: यह change का छोटा रूप है. इसकी मदद से आप अपनी करंट डायरेक्टरी को बदल सकते हैं. ,

cp: यह copy का छोटा रूप है. इस कमांड की मदद से आप डायरेक्टरी में अपनी फाइल या फोल्डर की कॉपी बना सकते हैं.

chown: इस कमांड की मदद से फाइल के मालिक को बदला जा सकता है.

chmod: फाइल के लिए इजाजत लेनी हो तो इस कमांड की मदद ली जा सकती है.

ls: यह list का छोटा रूप है. इससे आप अपने मौजूदा वर्किंग डायरेक्टरी की सारी फाइलें और फोल्डर्स को देख सकते हैं.

pwd: यह print working directory का छोटा रूप है. आप जिस डायरेक्टरी में अभी काम कर रहे हैं उसे डिस्पले करने के लिए आप इस कमांड का उपयोग कर सकते हैं.

sudo: इसे superuser do के नाम से भी जाना जाता है. sudo command की मदद से आप दूसरे कमांड को ऐडमिनिस्ट्रेटिव के विशेषाधिकार के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कमांड खासतौर से डायरेक्टरी में फाइलों को मोडीफाई करने में काम आता है. ये वो डायरेक्टरी है जिसका एक्सेस आमतौर पर यूजर्स को नहीं होता.

cd: यह change directory का शॉर्ट फॉर्म है. इससे आप जिस डायरेक्टरी में काम कर रहे हैं, उसे बदला जा सकता है. ऐसे कई तरह के cd कमांड है जिनका उपयोग आपको खास फाइल या फोल्डर तक पहुंचाने में किया जा सकता है.

cd / : ये बेसिक cd कमांड का विकल्प है. cd / कमांड की मदद से आप रूट डायरेक्टरी तक पहुंच सकते हैं.

cd .. : यह कमांड आपको वन डायरेक्टरी लेवल तक ले जा सकता है.

cd - : इसकी मदद से आप पहले वाली डायरेक्टरी तक नेविगेट कर सकते हैं.

Image: © ubuntu.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Ubuntu Command की बेसिक लिस्ट यहां है" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.