FireFox mein sabhi website ke liye default zoom level set karein

जूम कंट्रोल से पूरे वेब पेज का साइज घटाया और बढ़ाया जा सकता है. यही नहीं, इससे केवल टेक्स्ट का साइज भी हम घटा-बढ़ा सकते हैं ताकि पढ़ने में परेशानी ना हो. आप काम के दौरान कई वेबसाइटों पर जाते हैं. आप चाहें तो विजिट किए गए हर वेबसाइट का जूम लेवल एक जैसा कर सकते हैं.

Firefox मे Default Zoom Level सेट करें

सबसे पहले Firefox को ओपन करें. अब ऐड्रेस बार में about:config टाइप करें.

अब "I'll be careful, I promise..." बटन को क्लिक कीजिए. इसके बाद आपके सामने जो फिल्टर फिल्ड आता है उसमें browser.zoom.siteSpecific टाइप करें. अब डबल क्लिक कीजिए और इसके वैल्यू को False पर सेट कीजिए. इसके बाद about:config विंडो को बंद कर दीजिए और Firefox को रीस्टार्ट कर दे.

Image: © Gil C - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "FireFox में सभी वेबसाइटों के लिए Default Zoom Level सेट करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें