जूम कंट्रोल से पूरे वेब पेज का साइज घटाया और बढ़ाया जा सकता है. यही नहीं, इससे केवल टेक्स्ट का साइज भी हम घटा-बढ़ा सकते हैं ताकि पढ़ने में परेशानी ना हो. आप काम के दौरान कई वेबसाइटों पर जाते हैं. आप चाहें तो विजिट किए गए हर वेबसाइट का जूम लेवल एक जैसा कर सकते हैं.
सबसे पहले Firefox को ओपन करें. अब ऐड्रेस बार में about:config टाइप करें.
अब "I'll be careful, I promise..." बटन को क्लिक कीजिए. इसके बाद आपके सामने जो फिल्टर फिल्ड आता है उसमें browser.zoom.siteSpecific टाइप करें. अब डबल क्लिक कीजिए और इसके वैल्यू को False पर सेट कीजिए. इसके बाद about:config विंडो को बंद कर दीजिए और Firefox को रीस्टार्ट कर दे.
Image: © Gil C - Shutterstock.com