अभी हम सब Coronavirus Quarentine के दौर से गुजर रहे हैं. इस दौरान बहुत लोग घर से काम कर रहे हैं. हो सकता है आपने भी अपने सहकर्मियों के साथ Online Call या दोस्तों से साथ Group Video Chat के लिए Zoom ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया होगा. आज हम आपके लिए जूम के 10 मजेदार, हंसाने वाले बैकग्राउंड लाए हैं. इससे आप अपना बैकग्राउंड छिपा सकते हैं. आप और आपको दोस्तों को पता ही नहीं चलेगा कि आपके पीछे क्या है.
इन बैकग्राउंड्स का इस्तेमाल कैसे करें
- ऐसे बैकग्राउंड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको उस खास तस्वीर पर राइट क्लिक करना होगा, फिर Save Image To Downloads ऑप्शन क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आप Zoom में बैकग्राउंड कैसे बदलें के लिए इस आर्टिकल की पूरी मदद लें.
अपना बैकग्राउंड चुनें
The Oscars Selfie
अगर आप अकेला महसूस करते हैं, और अपने दोस्तों को प्रभावित करना चाहते हैं तो आप इस बैकग्राउंड को चुन सकते हैं.
Robert’s Kelly’s Home Office
BBC News के साथ रॉबर्ट केलीज की मशहूर बातचीत से लिया गया एक शॉट. इसमें बच्चे बैकग्राउंड में शोर करने और खेलने में मशगूल हैं.
The Simpsons Living Room
इसे आप अपने जूम के बैकग्राउंड में लगाएंगे तो ऐसा लगेगा कि आप सिम्पसन फैमिली के साथ उनके लिविंग रूम में हैंग आउट कर रहे हैं.
On the Moon
अब जब भी आपकी अगली जूम मीटिंग हो, तो क्यों न अपने होम ऑफिस को चांद के धरातल पर ले उतार लें.
Parasite (ऑस्कर विनर)
आप चाहें तो ऑस्कर अवार्ड जीत चुके फिल्म पैरासाइट से लिए गए हाउस के फैंसी इनटीरियर को अपना बैकग्राउंड बना लें.
Untidy Kitchen
अगली मीटिंग में क्यों न अपने सहकर्मियों को चौंकाएं. पीछे बैकग्राउंड में आपके किचन में कचड़ा फैला हुआ दिखेगा!
The Toilet Paper Stockpiler
अपने दोस्तों और साथ में काम करने वालों को दिखा दें कि आप पूरी तरह सुरक्षित हैं.
Minecraft
इस बैकग्राउंड से आपके दोस्त या साथ काम करने वाले इस उलझन में पड़ जाएंगे कि आप काम कर रहे हैं, या पूरे दिन गेम खेलते रहते हैं.
Hallway From The Shining
क्यों न अपने कॉन्फ्रेंस कॉल को जरा डरावना बनाया जाए.
This Is Fine
जब लगे कि आपके चारों तरफ ये दुनिया जल रही है, तो आप इस मशहूर मीम को अपना बैकग्राउंड बनाए और दिखा दें कि आप किसी चीज से डरते नहीं हैं!
Photos from
Zoom Backgrounds.