सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद Banking Fraud और Fake ATM Calls से यूजर का बच पाना मुश्किल हो रहा है. हर दिन एक अनजान Fake Banking Call से यूजर को फंसाने की कोशश की जाती है. अक्सर इन Fraud Call को करने वालों के पास आपका कॉन्टैक्ट डिटेल जैसे फोन नंबर और नाम पहले से होता है. पर इन कॉल से कैसे बचा जाय, यह जानने के लिए आगे पढ़ें.
उनको आपका नाम पता है. पर अगर वो बैंक से हैं तो कभी आपके पर्सनल डिटेल नहीं पूछेंगे. यानी कभी भी आपकी जन्मतिथि, Debit Card या Credit Card और CVV नंबर, बैंक या बैंक का कोई भी कर्मचारी नहीं पूछेगा.
तो जैसे ही कोई आपका CVV नंबर पूछे, आप उससे कार्ड का टाइप पूछ सकते हैं. हर कार्ड का एक टाइप होता है. जैसे SBI Platinum, HDFC Regalia, आदि. अगर फोन करने वाले को इस बार में नहीं पता है तो आप तुरंत फोन कट कर सकते हैं.
अगर दूसरी से तरफ से कॉल करने वाला आपको डराने या पुलिस केस करवाने के लिए डराए तो बिलकुल भी न डरें. बस आपको किसी भी तरह की जानकारी देने की जरुरत नहीं है.
अगर इन सबके बावजूद आपके साथ धोखा होता है तो आप 1800 209 6789 नंबर पर कॉल करके Complaint कर सकते हैं.
Image: © singh_lens - Shutterstock.com