Google Reverse Image search se Fake News ka pata kariye

इंटरनेट पर झूठ और फेक न्यूज के जमाने में अब किसी भी तस्वीर पर भरोसा करना ठीक नही है. गूगल पर आप किसी भी तस्वीर की सत्यता की जांच कर सकते हैं. इसको Reverse image search कहा जाता है जिसके लिए आपको Google Images पर जाकर सर्च करना होगा. इस आर्टिकल में बताया गया है कि यह काम कैसे किया जाय.

किसी Fake Image के सच का पता लगाएं

अपना वेब ब्राउजर खोलें और Google Images पर जाएँ. सर्च बार में बने कैमरे पर क्लिक करे. इससे reverse image search शुरू हो जाएगा:


अगर कोई तस्वीर ऑनलाइन उपलब्ध है तो उसके URL को सीधे कॉपी करके इस बॉक्स में पेस्ट किया जा सकता है:


या आप चाहें तो अपने कंप्यूटर या सिस्टम से सीधे तस्वीर को यहाँ पर अपलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको Upload an image > Choose file पर जाना होगा:


इसके बाद Google Images सर्च करके उस तस्वीर की सच्चाई का पता लगाएगा.

Image: © Benny Marty - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google का Reverse Image Search" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.