Aandroid aur iOS per Twitter me Data saving feature ko kaise enable karein

Twitter ने मोबाइल के लिए Data Saver फीचर हाल ही में लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से ट्विटर यूजर्स डाटा बचा सकते हैं. आजकल हर कोई मोबाइल डाटा जल्दी खत्म होने की परेशानी से जूझ रहा है. डाटा सेवर ऑप्शन ट्विटर के लिए नया नहीं है.

ये यहां पहले से मौजूद था. लेकिन पहले ये केवल विंडोज ऐप, मोबाइल वेबसाइट और Twitter Lite ऐप के लिए ही था. अब इसे एंड्रॉइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी रिलीज़ कर दिया गया है.

Aandroid और iOS ऐप पर Twitter में डाटा कैसे बचाएं

नए फीचर को Twitter के अपडेटेड ऐप में देखा जा सकता है. डाटा सेवर ऑप्शन को एनेबल करने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.

सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपके मोबाइल में ट्विटर का लेटेस्ट वर्जन पर अपडेटेड है. अब Twitter को ओपन करें और अपनी प्रोफाइल इमेज पर टैप करें:


मेनू में ‘Settings and privacy’ को सलेक्ट करें:


सेटिंग्स एंड प्राइवेसी में जाकर ‘Data usage’ पर टैप करें:


डेटा यूसेज में सबसे ऊपर मौजूद ‘Data saver’ ऑप्शन दिखेगा, उसे सलेक्ट करें. अब डाटा सेवर फीचर आपके अकाउंट के लिए काम करना शुरू कर देगा.

Image: © iStock.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android और iOS पर Twitter में ‘Data saver’ एनेबल कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.