Flipkart ke open box delivery service ko kaise acess karein

Flipkart का Big Billion Days सेल चार दिन चलने वाला इवेंट है. इस दौरान होने वाली प्रोडक्ट डिलीवरी में कई बार सामान बदल जाने, टूटे होने या एक्सेसरीज गायब होने जैसी शिकायतें आई हैं. इसलिए कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Open Box Delivery Delight लेकर आई है. अब डिलीवरी एजेंट ग्राहक के सामने पैकेज खोलेगा. ग्राहक डिलीवरी लेने के पहले सामान चेक करके उसे रिसीव कर सकते हैं.

Open Box Delivery Delight सर्विस का ऑनलाइन इस्तेमाल कैसे करें

यदि डिलीवरी के वक्त प्रोडक्ट में कोई गड़बड़ी हुई तो कंपनी को उसे वापस लेना होगा और तुरंत पहले से तय पेमेंट मोड में पैसे रिफंड करने होंगे. ये सर्विस फिलहाल टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर मिलेगी.

सबसे पहले आपको जो प्रोडक्ट खरीदना हो, उस सलेक्ट करें और ‘Buy Now’ बटन पर क्लिक करें:


इसके बाद अपना डिलीवरी ऐड्रेस डालकर ‘Deliver Here’ ऑप्शन को सलेक्ट कीजिए:


अब समरी पेज पर ‘Open Box Deliver’ दिखेगा. यदि आपको इसमें दिलचस्पी है तो, इसे सलेक्ट कीजिए:

आगे आपको Payment Option में जाकर सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी:

तय डेट पर डिलीवरी लेने के लिए पहले से मौजूद होना होगा. डिलीवरी एजेंट आपके सामने पैकेज ओपन करेगा. अब आप प्रोडक्ट रिसीव करने से पहले चेक कर सकते हैं कि कहीं कोई गड़बड़ तो नहीं. गड़बड़ होने पर आप रिफंड के हकदार होंगे.

Image: © Flipkart.

यह भी पढ़ें
  • Open box delivery meaning in hindi
  • What is open box delivery - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • Open box delivery flipkart - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Flipkart के Open Box Delivery Delight सर्विस कैसे एक्सेस करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें