Laptop ya Desktop screen image ko kaise rotate kare

कई बार ऐसा होता है कि सेटिंग में कुछ गड़बड़ी आ जाने से आपकी डेस्कटॉप ईमेज रोटेट हो जाती है. कभी ये यह थोड़ा ऊपर या थोड़ा नीचे हो सकता है. ये गड़बड़ी हॉटकीज या ग्राफिक कार्ड की प्रॉपर्टीज के कारण हो सकती है. आज हम इस गड़बड़ी को दूर करने का तरीका बताने वाले हैं. इससे आपके कंप्यूटर की स्क्रीन का ईमेज पहले जैसा हो जाएगा.

Upside-Down Computer Screen Image को Keyboard Shortcuts की मदद से रोटेट करें

आप स्क्रीन के रोटेट यानी घूम जाने से परेशान हैं तो आगे दिए गए कीबोर्ड शॉर्टकट को आजमाएं: [CTRL] + [ALT] + [Up/Down/Left/Right arrows]. इसके अलावा, विकल्प के तौर पर आप [CTRL] + [Up/Down/Left/Right arrows] को दबाएं और होल्ड करें.

Upside-Down Computer Screen Image को Display Settings की मदद से रोटेट करें

यदि ऊपर बताए गए तरीके से आपकी समस्या हल नहीं हुई है तो आप अपने डेस्कटॉप की प्रॉपर्टीज को आजमाएं. डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करते हुए Properties ऑप्शन को एक्सेस कीजिए. Windows 7 और 8/8.1 में Screen Resolution, या Windows 10 में Display settings को सलेक्ट कीजिए. Orientation ऑप्शन में Landscape को चुनिए.

Upside-Down Computer Screen Image को Graphic Settings की मदद से रोटेट करें

सामने डेस्कटॉप स्क्रीन डिस्पले करते हुए लेफ्ट-क्लिक कीजिए और Graphic Properties ऑप्शन को एक्सेस करें. यहां पर सलाह है कि आप Rotation Tab को चुनें और Enable Rotation वाले बॉक्स को अनचेक कर दें:

Mac पर Upside-Down Computer Screen को रोटेट करें

ध्यान रखें. सभी तरह के मॉनीटर को रोटेट नहीं किया जा सकता. ये काम बिल्ट-इन कंप्यूटर डिस्पले के मुकाबले बाहरी मॉनीटर में बेहतर तरीके से किया जा सकता है.

ये करने के लिए स्क्रीन पर सबसे ऊपर बायीं ओर Apple logo को क्लिक करते हुए या अपने डॉक पर दिए गए कॉग लोगो को सलेक्ट करते हुए System Preferences को ओपन कीजिए. अब Displays को सलेक्ट कीजिए.


इसके बाद Standard रोटेशन ऑप्शन को बदलते हुए 90 डिग्री तक रोटेट कीजिए. इससे आपकी स्क्रीन क्लॉकवाइज एक क्वार्टर-टर्न हो जाएगी. ऐसा तब तक करते हुए जब तक आपकी स्क्रीन नॉर्मल ना हो जाए.

Image: © Diabluses - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "लैपटॉप या डेस्कटॉप स्क्रीन ईमेज को कैसे रोटेट करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.