यदि आप Android यूजर हैं और आपको रिंगटोन चाहिए तो आपके पास ढेरों ऑप्शन होते हैं. लेकिन इन ऑप्शन के अलावा भी, आप चाहें तो अपनी पसंद का कस्टम रिंगटोन क्रिएट कर सकते हैं. इसके कई तरीके हैं. आइए उनके बारे में बात करते हैं.
एंड्रॉइड रिंगटोन तैयार करने के कई तरीके हैं. इनमें से कुछ के बारे में हम यहां बताएंगे.
यदि आप चाहते हैं कि अपने कंप्यूटर के नेटिव फाइल की मदद से किसी गाने से एंड्रॉइड रिंगटोन बनाएं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को पीसी से कनेक्ट कीजिए.
इसके बाद, अपने पसंद के गाने को बस कॉपी करना है और अपने फोन के Ringtones फोल्डर में पेस्ट कर देना है. यदि आपके फोन में Ringtones फोल्डर नहीं है तो इसे अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज के रूट में क्रिएट करें:
कम्पैटिबल ऑडियो फॉरमैट की लिस्ट एंड्रॉइड को media format and codec support वेबपेज पर आपको मिल जाएगी.
म्यूजिक प्लेयर प्रोग्राम का इस्तेमाल करते हुए एंड्रॉइड रिंगटोन तैयार किया जा सकता है. इसके लिए ऐप को सबसे पहले स्टार्ट करें.
एक बार आप ऐप के इंटरफेस में आ जाएं, तो अपनी पसंद के म्यूजिक ट्रैक को टैप करके होल्ड करें. इसके बाद, Set As Ringtone ऑप्शन को टैप करें:
साउंड पिकर फीचर सैमसंग गैलेक्सी एस5 में उपलब्ध है। ये फीचर अपने आप गानों के 'बेस्ट' सेक्शन को सलेक्ट करता है। Sound Picker फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Settings फिर Call Settings में जाएं. अब Ringtones and keypad tones को सलेक्ट करें.
अब Ringtones > Add को टैप करें.
मेनू का इस्तेमाल करते हुए पूरा एक्शन डिस्पले होगा. यहां Sound picker को सलेक्ट करें. Auto recommendation ऑप्शन को चेक करके छोड़ दें.
अपना मनपसंद गीत या ऑडियो फाइल को ब्राउज करें, जिसे आप अपने रिंगटोन के रूप में सेट करना चाहते हैं. Sound Picker फीचर सबसे अच्छे सेक्शन को अपने आप सलेक्ट कर लेगा.
यदि आप अपने मन का रिंगटोन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सलेक्ट करना चाहते हैं तो रिंगड्रॉइड ऐप आपकी मदद करेगा. आप इससे खास तरह के रिंगटोन तैयार कर सकते हैं. सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें, फिर अपनी पसंद का रिंगटोन तैयार करने के लिए स्क्रीन पर बताए जा रहे निर्देशों का पालन करें.
Image: © Asif Islam - Shutterstock.com