YouTube, Facebook Videos phone par Zoom kare

क्या आपको पता है कि हर चीनी फोन में एक विशेष फीचर होता है जिससे आप अपनी स्क्रीन को सुपर जूम कर सकते हैं. दरअसल इस फीचर से आपकी स्क्रीन पर दिखने वाली कोई भी पिक्चर या वीडियो जूम हो जाता है. इस चीज का फायदा आप यूट्यूब या फेसबुक वीडियो को जूम करने में कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे की कैसे अपने फोन पर YouTube और Facebook को जूम करके देखा जा सकता है.

Facebook और YouTube पर Video Zoom कैसे करें

सबसे पहले अपने Android फोन की Settings ऑप्शन में जाएं. वहां पर Additional settings पर क्लिक करिए:


इसके बाद अगली स्क्रीन पर Accessibility पर क्लिक करना होगा:


इसके बाद आपको Magnificent Gesture पर क्लिक करना होगा:


अगली स्क्रीन पर इसको टॉगल करके Yes ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा:


ऑन होने के बाद आपको यूट्यूब या फेसबुक की पर किसी भी फोटो या वीडियो को देखते हुए बस 3 बार लगातार टैप करना होगा. स्क्रीन अपने आप सुपर जूम हो जाएगी. तीन बार वापस टैप करने से स्क्रीन जूम आउट हो जाएगी.

Photo: © Lordn - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
  • How to zoom youtube video
  • How to zoom video - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • How to zoom video in mobile - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "YouTube और Facebook Video Zoom कर कैसे देखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें