SnapChat पिछले कुछ महीनों मे बहुत ज्यादा फेमस हो गया है. इस पर यूजर अपनी फोटो, वीडियो, जिफ आदि अपलोड करते हैं और दोस्तों के साथ शेयर करते हैं. कभी-कभी वीडियो आपको काफी धुंधला दिखता है. आम तौर पर कम इन्टरनेट की खपत करने के लिए सिस्टम अपने आप ही वीडियो को कम अच्छी क्वालिटी के रेजोल्यूशन मे प्ले करता है. पर अगर आपको एक विशेष क्वालिटी सेट करनी हो तो क्या करेंगे?
सबसे पहले स्नैपचैट खोलें एवं उसके बाद गेयर जैसे दिखने वाले सेटिंग्स मेन्यू पर क्लिक करिए:
अब कर्सर नीचे ले जाकर Advanced (एडवांस्ड) सेक्शन में जाकर Video Settings पर क्लिक करें:
इसके बाद Video Quality पर क्लिक करके सही सेटिंग्स का चयन करें:
सेटिंग्स में Standard, Low, और Automatic ऑप्शन उपलब्ध हैं.
Image: © Ink Drop - Shutterstock.com