जब आप iTunes में कोई फाइल अपलोड या डाउनलोड करते हैं तो ये ऐप्लिकेशन अपने आप आपकी मीडिया फाइलों का बैकअप तैयार करता है. ये आपके लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि किसी वजह से डाटो डिलीट या लॉस्ट हो जाने पर ये काम आ सकता है. लेकिन समय बीतने पर ये फाइल फोल्डर बहुत हैवी हो जाती है और आपके कंप्यूटर की मेमोरी खाने लगती है.
मैक यूजर अपनी बैकअप फाइलें अपने Menu बार को क्लिक कर और उसमें ~/Library/Application Support/MobileSync/Backup/ डालकर खोज सकते हैं. यदि आप इन फाइलों को हटाना चाहते हैं तो iTunes > Preferences में जाकर Devices पर जाएं. अब जिस फोल्डर को डिलीट करना चाहते हैं उसे चुनें. यदि आपके पास कई डिवाइस या बैकआप है तो बैकअप पर माउस को रखे रहें और अधिक जानकारी पाएं. Delete Backup को चुनें. फिर अंतिम रूप से डिलीट का काम करें.
विंडोज 7, 8, या 10 यूजर अपनी iTunes फाइल को \Users\(username)\AppData\Roaming\Apple Computer\MobileSync\Backup\ में जाकर खोज सकते हैं.
दूसरा विकल्प ये है कि आप अपने Search बार की मदद से भी अपने बैकअप फोल्डर को लोकेट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए अपना सर्च फीचर लॉन्च करें और उसमें %appdata% डालें. इसके बाद Enter दबाएं. अब Apple Computer में जाकर MobileSync पर जाएं और Backup पर डबल क्लिक करें. अपनी फाइलों का पता लगा लेने के बाद आप उसे डिलीट करने के लिए बस उन्हें बस Trash में ले जाएं.
Image: © SVIATLANA SHEINA - Shutterstock.com