क्या आप अपने फेसबुक स्टेटस एवं पोस्ट अपनी फ्रेंडलिस्ट में उपस्थित कई लोगों से छिपाना चाहते हैं? आपके ऐसे स्थिति से बचने के लिए इस लेख में बताया गया है कि कैसे अपने पोस्ट की विजिबिलिटी बदली जाए. आप यह भी चयन कर सकते हैं की आपका पोस्ट, तस्वीर, वीडियो, स्टेटस आदि कौन-कौन देख सके.
किसी पोस्ट की विजिबिलिटी बदलने के लिए Audience Selector बटन पर क्लिक करें जो पोस्ट के ऊपर दिखता है. इसके बाद More Options पर क्लिक करके चयन करें की पोस्ट को कौन-कौन देख सकेगा:
इसके लिए कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. जैसे Public मतलब उस पोस्ट को हर कोई देख सकेगा.
Friends मतलब आपकी फ्रेंडलिस्ट के लोग ही देख सकेंगे, Only me मतलब केवल आप देख सकेंगे और Custom यानि केवल आपके द्वारा निर्धारित लोग ही देख सकेंगे. यह ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपको अपनी फ्रेंडलिस्ट से उन लोगों का चयन करना पड़ेगा जिनको आप यह पोस्ट पढाना या ना पढाना चाहते हैं.
Photo: © Facebook.