इस गाइड में हम आपक बताएंगे कि आप बिनी किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद के अपने कंप्यूटर पर फेसबुक वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. हम जिस तरीके को आजमाएंगे वो गूगल क्रोम के डवेलपर टूल्स की मदद से वेब पेज से मीडिया फाइलों को खोजेगा और उन्हें निकालेगा.
Google Chrome को ओपन करें, अपने Facebook अकाउंट में साइन-इन करें. वीडियो सर्च करें.
ध्यान दें फेसबुक सोशल नेटवर्क पर अपने पसंदीदा कंटेन्ट को बुकमार्क करने के लिए एक छोटे टूल का उपयोग करने की सुविधा देता है. अधिक जानकारी के लिए, आप हमारे टिप Save Content to Facebook's Read Later को पढ़ें.
जब एक बार अपना मनचाहा वीडियो खोज लें तो उसके प्लेबैक स्क्रीन पर राइट-क्लिक करें और Show video URL को चुनें. वीडियो के URL को कॉपी करें और नए टैब में उसे पेस्ट कर दें.
अब आपको लिंक से video ID को रिट्रीव (कॉपी) करने की जरूरत पड़ेगी. यह संख्या का अनुक्रम है जो URL के आखिर में डिस्पले किया होता है:
यह सब एक बार पूरा हो जाए, तो नया ब्राउजर टैब ओपन करें और http://www.facebook.com/video/embed?video_id=your_video_id पर जाएं. अब मूल वीडियो के URL से रिट्रीव या कॉपी किए गए संख्या के अनुक्रम को your_video_id की जगह सावधानी से रिप्लेस करें. इस हेरफेर से बिना किसी दूसरे एलीमेंट के वीडियो नए टैब में खुलेगा.
Customize and control Google Chrome मेनू को ओपन करें और More tools > Developer tools ([CTRL] + [Shift] + [I]) में जाएं. Network टैब में जाएं और पेज पर मौजूद एलीमेंट को लोड करने के लिए Play बटन पर टैप करें.
जिस आइटम में Media टाइप ( Type कॉलम में) उसे खोजें. इसके कॉरेपोन्डेंट एंट्री पर राइट-क्लिक करें और फिर > नए टैब में ओपन करें:
वह वीडियो नए टैब में ओपन होगा. प्ले स्क्रीन पर राइट-क्लिक करें > वीडियो को सेव करें:
वीडियो फाइल को सेव करने के लिए लोकेशन सलेक्ट करें और Save पर क्लिक करें.
Photo: © Alexey Malkin - 123RF.com