क्या आप चाहते हैं कि आपके यूट्यूब चैनल पर बिना आपकी इजाजत के कोई भी कमेंट डिस्पले न हो, तो इस बार हम आपको इसके लिए टिप्स बताएंगे. यहां कुछ निर्देश दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप यूट्यूब के बिल्ट-इन कमेंट मॉडरेशन टूल को एनेबल कर सकते हैं.
यूट्यूब में अपने Google account के साथ साइन-इन करें. अब Profile badge > Creator Studio > Community > Comment settings पर क्लिक करें:
Default settings पर जाएं और सुनिश्चित करें कि Comments on your channel और Comments on your new videos दोनों Hold all comments for review प्रीसेट का प्रयोग करें:
नए सेटिंग को लागू करने के लिए Save पर क्लिक करें.
आप यूट्यूब के कम्युनिटी सेटिंग्स पर जाकर भी कमेंट का प्रबंधन किया जा सकता है. Community > Comments > Held for Review पर क्लिक करें. यहां आपको कमेंट को डिलीट करने, उसे रिव्यू और वेलिडेट करने के सारे टूल्स मिल जाएंगे:
Photo: © YouTube.