यूट्यूब पर कमेंट मॉडरेशन कैसे करें


क्या आप चाहते हैं कि आपके यूट्यूब चैनल पर बिना आपकी इजाजत के कोई भी कमेंट डिस्पले न हो, तो इस बार हम आपको इसके लिए टिप्स बताएंगे. यहां कुछ निर्देश दिए जा रहे हैं जिनकी मदद से आप यूट्यूब के बिल्ट-इन कमेंट मॉडरेशन टूल को एनेबल कर सकते हैं.

यूट्यूब में रिव्यू के लिए कमेंट को होल्ड करें

यूट्यूब में अपने Google account के साथ साइन-इन करें. अब Profile badge > Creator Studio > Community > Comment settings पर क्लिक करें:


Default settings पर जाएं और सुनिश्चित करें कि Comments on your channel और Comments on your new videos दोनों Hold all comments for review प्रीसेट का प्रयोग करें:


नए सेटिंग को लागू करने के लिए Save पर क्लिक करें.

यूट्यूब कमेंट का प्रबंधन कैसे करें

आप यूट्यूब के कम्युनिटी सेटिंग्स पर जाकर भी कमेंट का प्रबंधन किया जा सकता है. Community > Comments > Held for Review पर क्लिक करें. यहां आपको कमेंट को डिलीट करने, उसे रिव्यू और वेलिडेट करने के सारे टूल्स मिल जाएंगे:

Photo: © YouTube.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "यूट्यूब पर कमेंट मॉडरेशन कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.