YouTube Comments Disable kariye

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपके YouTube Channel पर पब्लिश किए गए वीडियो पर आने वाले कमेंट्स को कैसे रोका जा सकता है. इस काम के लिए यूट्यूब कमेन्ट मॉडरेशन का ऑप्शन देता है. इन ऑप्शन को एक्टिवेट करके कमेन्ट को डिसेबल किया जा सकता है.

YouYube Video Comment Disable करें

अपने YouTube Account से कनेक्ट कीजिए और Settings बटन (cog आईकन द्वारा प्रस्तुत) पर क्लिक कीजिए. इसके बाद Video Manager पर क्लिक करें:


आपके द्वारा पब्लिश किए गए वीडियो की लिस्ट डिस्पले होगी. एक वीडियो को चुनें और Edit बटन > Info and Settings के साइड में एरो के निशान पर क्लिक करें:


इसके बाद, आप Advanced Settings पर क्लिक कीजिए. फिर Allow comments ऑप्शन को अनचेक करें:


अपनी नई सेटिंग्स को अप्लाई करने के लिए Save Changes पर क्लिक करें.

अपने यूट्यूब चैनल पर कमेंट को डिसेबल करें

Dashboard को ओपन करें. बाएं पैन में Community > Comment Settings में जाएं:


Default Settings सेक्शन तक स्क्रॉल करें:


जो सेक्शन On your new videos और On your channel के रूप में लेबल किया गया हो, वहां Disable comments को चुनें:

Photo: © YouTube.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "YouTube Comment Disable कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.