इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपने कॉल-लॉग की समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं. यह समस्या अक्सर आपको परेशान कर सकती है. कभी-कभी आपको यह दिखाना ही होता है कि आपने किससे कितनी देर तक बात की.
Phone ऐप को ओपन करें. Menu key > View पर टैप करें:
आप अपने कॉल लॉग पर जिन आइटमों को डिस्पले करना चाहते हैं उन्हें सलेक्ट करें:
यदि आप अपने कॉल लॉग को डेट, कॉन्टैक्ट नेम या कॉल ड्यूरेशन के अनुसार सॉर्ट करना चाहते हैं तो आपको अपने गूगल प्ले स्टोर से खास डेटिकेटेड ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत है. इन ऐप को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इन दो Call Log Sort, Call History लिंक पर जाएँ.
Photo: © tanuha2001 - Shutterstock.com