व्हाट्सऐप मैसेंजरः फीचर और डाउनलोड

व्हाट्सऐप मैसेंजर क्रॉस-प्लेटफार्म मैसेंजर ऐप्लिकेशन है. यह आईफोन, एंड्रॉयड, सिम्बियन, ब्लैकबेरी और विंडोज फोन सिस्टम के अनुकूल है. इस ऐप्लिकेश से अगल अगल फोन और सिस्टम वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक दूसरे को फटाफट संदेश भेज सकते हैं. व्हाट्सऐप के अहम फीचर और फंक्शन क्या हैं, यह लेख इनसे परिचित होने में आपकी मदद करेगा.

व्हाट्सऐप फीचर

व्हाट्सऐप को जहां डाउनलोड और इस्तेमाल करना पूरी तरह फ्री है, इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे बहुत सुविधाजनक और यूजर फ्रेंडली बनाते हैं.

व्हाट्सऐप में यूजर को यूजर नेम और पासवर्ड क्रिएट करने की जरूरत नहीं होती. अकाउंट क्रिएट करते समय यूजर को बस अपना फोन नंबर डालने की जरूरत होती है. फोन नंबर का इस्तेमाल न केवल सुरक्षित है (कोई भी वेरीफिकेशन कोड दिए गए नंबर पर भेजी जाएगी) बल्कि इससे यूजर अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट और ऐड्रेस बुक की भी ठीक से देख-रेख कर सकते हैं. व्हाट्सऐप खुद ही बता देता है कि खास व्यक्ति व्हाट्सऐप यूजर है या नहीं. साथ ही वह खास खास कॉन्टैक्ट को फेवरेट लिस्ट में ऐड करता है.

नियमित टेक्स्ट मैसेज की ही तहर व्हाट्सऐप यूजरों को रीयल टाइम में कॉन्टैक्ट के साथ चैट करने सहूलियत देता है. इस ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब आप चैट कर रहे हैं तो भले आपका नेटवर्क डाटा खत्म हो जाए या बंद हो जाए आप पब्लिक वाईफाई नेटवर्क की मदद से कम्युनिकेट कर सकते हैं.

मानक टेक्स मैसेज के अलावा व्हाट्सऐप यूजर को मीडिया फाइलों यानी फोटो, वीडियो, ऑडियो फाइल भेजने की सुविधा देता है. साथ ही साथ यह दूसरे यूजर्स के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन यूजर किसी यूजर को सावधान या अलर्ट करने के लिए पुश नोटिफिकेशन की मदद लेते हैं, जब कोई मैसेज मिलता है. इन नोटिफिकेशन को ऐप सेटिंग में कंफिगर किया जा सकता है.

व्हाट्सऐप डाउनलोड

एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप को फ्री डाउनलोड करना हो तो यह CCM पर उपलब्ध है. आप iOS वर्जन, विंडोज वर्जन और ब्लैकबेरी वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Photo: © WhatApp.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "व्हाट्सऐप मैसेंजरः फीचर और डाउनलोड " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.