WhatsApp Android, iPhone, सिम्बियन, ब्लैकबेरी एवं विडोज फोन पर चलने वाला चैट एप्लीकेशन है जो पिछले कुछ दिनों में काफी लोकप्रिय रहा है. व्हाट्सऐप चैट ग्रुप कई मीडिया संस्थानों में जानकारियां साझा करने का आधिकारिक जरिया बन गया है. व्हाट्सऐप मैसेंजर का मुख्य फीचर्स इंस्टैंट मैसेंजिंग है. इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने दोस्तों के साथ फोटो, वीडियो, एवं मैसेज शेयर कर सकते हैं. यही नहीं, इसके अत्याधुनिक यूजर इंटरफेस की सहायता से आप ग्रुप चैट भी कर सकते हैं.
यह आधुनिक ऐप आपके ऑनलाइन न होने पर भी मैसेज सेव कर सकने में सक्षम है और आपके ऑनलाइन आते ही आपको मैसेज डिलीवर करता है. व्हाट्सऐप के नए वर्जन में आप ऑडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं. इसका मतलब, नेटवर्क कॉल का खर्च बचाकर सीधे इंटरनेट डाटा से ऑडियो कॉल कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप को किसी भी प्रकार के पिन कोड या रेफरल यूजर की जरूरत नहीं होती. व्हाट्सऐप की शुरुआत टेक्स्ट मैसेज शेयर करने की सुविधा के साथ हुई थी पर अब यह एप्लीकेशन बहुत जल्द वीडियो कॉलिंग सुविधा भी प्रदान कर सकता है.
यह आपके फोनबुक के साथ जुड़कर सभी फोन नंबरों को खुद ही अपडेट करता है. आप अनचाहे फोन नंबरों को ब्लॉक भी कर सकते हैं.