नोकिया X फोन से ऐप अनइंस्टॉल कैसे करें?


फोन मे जरूरत के हिसाब से ऐप को इंस्टाल और अनइंस्टाल किया जाता है. इससे आपका फोन भी सही तरीके से चलता रहता है. अगर आपके पास नोकिया X स्मार्टफोन तो इस काम को करने के लिए एक अलग तरीके की जरूरत होती है.

नोकिया X - ऐप्स को अनइंस्टॉल कैसे करें?

पहला तरीका

ऐप के आइकन को कुछ सेकेंड के लिए दबाए रखें और फिर छोड़ दें. आइकन के सबसे ऑपर दिख रहे X आइकन पर टैप करें:


OK पर टैप करके ऐप के रिमूवल को कंफर्म करें:

दूसरा तरीका

सेटिंग पर टैप करें. फिर Phone > Apps में जाएं. इसके बाद Manage Apps पर टैप करें. इसके बाद स्क्रीन पर इ्ंस्टॉल किए गए ऐप की सूची दिखाई देगी. इसमें से जिस ऐप को आप अनइंस्टॉल करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें:

अब अनइंस्टॉल ऑप्शन पर टैप करें और उसे कंफर्म करें.

Image: © Nokia.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "नोकिया X फोन से ऐप अनइंस्टॉल कैसे करें?" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.