Instagram hot & trendy videos download kariye

Instagram भारत के युवाओं में सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप में से एक है. Instagram Videos और Instagram Story इन्स्टाग्राम के सबसे पॉपुलर फीचर में से एक है. पर कभी कभी आपको इन वीडियो को डाउनलोड करने का मन भी करता होगा. अगर आप Instagram Videos download करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें.

Instagram Videos Download करने के लिए ऐप्स

सबसे पहले तो Instagram पर जाएँ और उस वीडियो का चयन करें जिसको डाउनलोड करना है. अगर आप तस्वीर के बगल में दिख रहे three dots को क्लिक करें तो Share the link ऑप्शन ऊपर दिखेगा.

लिंक को कॉपी करें. इसके बाद डाउनलोड करने वाली ऐप पर जाएँ और जहा से वीडियो डाउनलोड करना है वहां यह लिंक पेस्ट करें. इसके बाद Download ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

सबसे पॉपुलर ऐप है FastSave और SuperSave.

पर इनमे से कई सारी ऐप से जब आप स्टोरी को डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं तो केवल पहली तस्वीर या वीडियो डाउनलोड होता है. पर अगर पूरी स्टोरी डाउनलोड करना है तो नीचे बताई गई ऐप को यूज करें.

Con StorySaver

StorySaver जैसा की नाम से साफ़ है, किसी भी अकाउंट की स्टोरी को डाउनलोड कर लेता है. इसको डाउनलोड करें, उस पर अकाउंट बनाएं और उसको Instagram से लिंक करें. आपको आपके सारे कॉन्टैक्ट की स्टोरी दिखने लगती है.

डाउन'लोड करने के लिए Story सेलेक्ट करें और Download पर क्लिक करें. इसको आप शेयर और Repost भी कर सकते हैं. इसका Android यहां डाउनलोड करें.

Instagram Videos कंप्यूटर पर Download करें

Windows पर

वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपके पास Instagram वीडियो का लिंक होना चाहिए. इसके लिए आप अपने कंप्यूटर पर इन्स्टाग्राम अकाउंट खोलना होगा. उस वीडियो पर क्लिक करना होगा जिसको डाउनलोड करना है. और उसका URL कॉपी कर लेना है:


इस लिंक को कॉपी करके आपको DownloadInstagramVideos नाम की साइट पर जाना होगा:


इसके बाद Instagram Video URL के बगल बने बॉक्स में Instagram Video का URL जो आपने कॉपी किया था, उसको पेस्ट करें. उसके बाद बैंगनी रंग के Download Instagram Video लिखे बटन को क्लिक करना होगा. इसके बाद यह वीडियो ओपन हो जाएगा. इसके नीचे हरे रंग में लिखे Download Video in MP4 बटन पर क्लिक करें:


इसके बाद वीडियो काली स्क्रीन पर दिखने लगेगा. आपको वीडियो पर राइट-क्लिक करना होगा और Save video as... पर क्लिक करें:


इसके बाद आपको वीडियो को जिस फोल्डर में सेव करना है और जिस नाम से सेव करना है, ब्लॉक में भर दें और SAVE पर क्लिक करें:


यह वीडियो MP4 फॉर्मेट में डाउनलोड होता है. इसको आप VLC मीडिया प्लेयर पर प्ले कर सकते हैं.

Mac पर

अगर आपके पास Mac सिस्टम है तो Shift + Command (⌘) + 5 एक साथ दबाएं वीडियो या फोटो में से किसी को शूट या रिकॉर्ड करने के ऑप्शन का चयन करें.

Image: © Ink Drop - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Instagram Hot Videos Download करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.