Facebook Avatar सोशल मीडिया साइट Facebook का लेटेस्ट टूल है जो इस प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. कम से कम इंडिया में तो Facebook Avatar तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें यूजर अपनी जैसी दिखने वाले वाली एनिमेटेड शक्ल डिजाइन कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है. पर एक चीज गड़बड़ है. इसमें ऑटोमैटिक डिजाइन करने वाला फीचर नहीं है. शायद इसीलिए Facebook Timeline पर सबके Facebook Avatar की शक्ल एक जैसी ही दिख रही है.
Facebook Avatar सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको बनाना बहुत आसान है. सबसे पहले मेनू ऑप्शन ओपन करें. इसके लिए आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाहिनी तरफ दिख रही तीन लाइनों को क्लिक करना होगा:
इसमें आपको See More पर क्लिक करना होगा और वहां पर Avatars पर क्लिक करना होगा:
इसके बाद अगली स्क्रीन पर Facebook Avatars टूल लांच हो चुका होगा. यहां पर Next पर क्लिक करें और इस टूल को यूज करना शुरू करें:
इस टूल में पहले आपको अपने चेहरे की बनावट, फिर बाल और उसके बाद स्किन टोन आदि सलेक्ट करना होगा:
और इसी तरह आप अपने चेहरे की बनावट के हिसाब से खुद अपना Avatar डिजाइन कर सकते हैं. इसी तरह यह ऐप आगे चलता रहेगा. अगर आप चश्मा लगाते हैं तो उसका ऑप्शन भी है:
जैसा कि मैंने पहले भी बताया था कि इसमें आप अपने चेहरे को खुद डिजाइन करेंगे. यही वजह है कि सभी का Facebook Avatar लगभग एक जैसा दिख रहा है.
Image: © Facebook.