Facebook Avatar Create kare

Facebook Features की पहले से लंबी लिस्ट और लंबी होती जा रही है. आजकल उसके नए फीचर Personalized Avatar की खूब चर्चा है. मतलब अब आप फेसबुक पर एक अवतार क्रिएट कर सकते हैं. ये दिखने में बिलकुल आपके जैसा होगा. इस कार्टून अवतार का इस्तेमाल फेसबुक स्टोरीज, कमेंट्स और मैसेंजर चैट्स में किया जा सकता है. अगर आपको ये मजेदार लगता है, तो इसे अपने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस में सेट कर सकते हैं. ऐसा करना बहुत आसान है. आज इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि आप अपना Facebook Avatar कैसे क्रिएट कर सकते हैं!

Avatar क्या है और किसलिए है?

Avatar किसी भी फेसबुक यूजर का कार्टून स्टाइल रिप्रेजेन्टेशन है. ये पूरी तरह कस्टमाइज किए जा सकते हैं, ताकि बिलकुल आपकी तरह दिखें. अवतार को सोशल मीडिया चैट, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन पर स्माइली या स्टिकर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, आप इसे अपना प्रोफाइल पिक्चर भी बना सकते हैं. ये मस्त है, और इसमें भरपूर मस्ती भी है. तो क्यों न आप भी अपना अवतार बनाएं.

Facebook पर Avatar कैसे Create करें

यहां हम आपके लिए जो उदाहरण लाए हैं, उसमें हम Facebook App से अपना अवतार क्रिएट करेंगे. वैसे ये काम आप Messenger App की मदद से भी कर सकते हैं. दोनों के लिए अवतार क्रिएट करने की प्रक्रिया एक ही होगी. बता दें, कि फिलहाल Facebook Desktop Version से अवतार क्रिएट करना संभव नहीं है.

शुरू करने से पहले, देख लें कि ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल किया हुआ है कि नहीं. ऐसा करने के लिए, अपने फोन पर Google Play ओपन करें और My applications और गेम्स सेक्शन को एक्सेस करें. जरूरत पड़ने पर दोनों के बगल में मौजूद Refresh बटन दबाएं. यदि ये बटन नहीं दिख रहा, इसका मतलब आप शुरू करने के लिए तैयार हैं.

  • फेसबुक ओपन करें, अपने फीड में किसी पब्लिकेशन को चुनें और फिर Comment बटन दबाएं.

  • हमेशा की तरह, ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड और वो फिल्ड ओपन होगा जहां आप अपना कमेंट लिख सकते हैं. इस फिल्ड के दाहिनी ओर स्माइली फेस मोजी को क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखेंगे. उनमें से बैंगनी रंग वाले स्माइली फेस आइकन को सलेक्ट कर लें. फिर Create your avatar को टैप करें.

  • अगर ये सब करते हुए आपको प्रक्रिया के बारे में किसी तरह की जानकारी देता हुआ कोई मैसेज दिखे, तो आपको बस Next को क्लिक करना है. यहां से, सब कुछ आगे बहुत सरल तरीके से होता जाएगा. आपको हर स्टेप पर गाइड किया जाएगा. हम स्किन टोन को चुनते हुए स्टार्ट करेंगे. जब आप अपना वाला चुन लें तो Next. ऑप्शन को टैप करते हुए कंफर्म करें.

  • नए विंडो में आपको उन सभी एट्रीब्यूट्स के साथ सेंट्रल बार मिलेगा, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार (हेयर स्टाइल और बाल का रंग, चेहरे का आकार, आँखों का आकार और रंग, भवें, चश्मा, नाक, होंठ, चेहरे के बाल, कम्पलेक्सन, कपड़े, एक्सेसरीज...) कंफिगर कर सकते हैं. आप इन सारे ऑप्शन को ऊपर से नीचे तक खंगालिए. फिर आपको जो पसंद आए उसे नीचे चुन लीजिए.

टिप: जो एकदम आपकी तरह दिखे, वैसे अवतार को क्रिएट करने की प्रक्रिया को और आसान बनाना हो, तो मिरर आइकन (दाहिनी ओर मौजूद कॉलम में से दूसरा) चुन लें. इससे आपके मोबाइल का फ्रंट कैमरा एक्टिवेट हो जाएगा. और आप क्रिएशन प्रोसेस के दौरान खुद को देख सकेंगे. अगर फेसबुक कैमरे को एक्सेस करने के लिए इजाजत मांगे, उसे ये इजाजत दे दीजिए.

  • जब आप पूरी तरह संतुष्ट हो जाएं, तो सबसे ऊपर दाहिने ओर मौजूद ब्लू टिक को क्लिक करें. अगली स्क्रीन में आपको फाइनल रिजल्ट दिखाया जाएगा. यहां पहले Next और फिर Done. क्लिक करें.
  • और अब आप अपने अवतार का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं! (1) इससे आपका पहला पोस्ट अवतार के साथ क्रिएट करने, या इसे प्रोफाइल फोटो की जगह रखने के लिए ऐरो आइकन दबाएं. (2) सारे उपलब्ध स्टिकर्स को देखने और उन्हें शेयर करने के लिए post-it आइकन प्रेस करें, या ( 3) अगर आप अभी भी इसमें कुछ आखिरी टच ऐड करना चाहते हैं, तो पेंसिल आइकन प्रेस करें. अगर ये सब नहीं चाहिए, तो बस सबसे ऊपर बायीं ओर मौजूद X को क्लिक करते हुए एडिटर से बाहर निकल जाएं. आपका अवतार सेव हो जाएगा.

अब आपको अपना अवतार फेसबुक कमेंट के दूसरे सारे स्टिकर्स के बीच हमेशा उपलब्ध मिलेगा. साथ ही, ये मैसेंजर कन्वर्सेशन में भी दिखाई देगा.

फेसबुक अवतार को एडिट कैसे करें

  • अगर आप अपने अवतार से संतुष्ट नहीं हैं, तो इसे आसानी से बदला जा सकता है. आपको बस अपने स्टिकर्स सेक्शन में स्क्रॉल करते हुए Edit Avatar को सलेक्ट करना है.

Photo: © Pixabay.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपना Facebook Avatar कैसे क्रिएट करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें