Instagram Reels Videos Watch

TikTok Ban होने के बाद जैसे भारत में Short Videos App की भरमार सी ही लग गई. पर असल में TikTok जैसी वीडियो क्वालिटी और इंगेजिंग कंटेंट शायद ही दूसरा दे पाने में सक्षम हो पा रहा है. पर Instagram Reels Videos ने असल में इस समस्या का हल निकाल दिया है. आज के आर्टिकल में बताएँगे कि कैसे Instagram Reels Videos देखें.

सबसे अच्छी बात यह है कि Instagram Reels देखने के लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना है.

Instagram Reels Videos Insta App पर देखें

इसके दो तरीके हैं. आप अपना Instagram Timeline ओपन करें और तब तक स्क्रॉल डाउन करें जब तक कोई Instagram Reels video न दिख जाए. एक बार अगर दिख गया तो उस पर क्लिक करें और उसके बाद TikTok की तरह बस स्वाइप डाउन करते जाएं और वीडियो देखते जाएं.

अगर स्वाइपडाउन नही करेंगे तो वीडियो लूप में प्ले होता रहेगा.

दूसरा ऑप्शन है, सर्च बार. बस क्लिक करे और कोई भी Instagram Reels के आइकन वाला वीडियो दिखे तो क्लिक करें और इसी तरह स्वाइपडाउन करते जाएं:

User Profile पर जाकर Instagram Reels Videos देखें

जैसे पहले किसी की प्रोफाइल में जाकर IGTV का वीडियो देखते हैं वैसे ही राइट स्वाइप करके उस यूजर की Instagram Reels भी देख सकते हैं:

बस आपको Instagram Reels का आइकन पहचानना होगा:

असल में यह अजीब तरीके इसलिए क्यूंकि Instagram ने Instagram Reels को एक्सेस करने के लिए कोई सीधा ऑप्शन या तरीका बताया ही नहीं है. यह स्टोरी की तरह किसी एक फीचर पॉइंट पर नहीं एक्सेस किया जा सकता है!

Photo: Instagram.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Instagram Reels Videos कैसे देखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.